जिलाध्यक्ष संतोष के माता पिता ने शिवसेना भवन मातोश्री का उद्घाटन फिता काटकर किया
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
बलौदाबाजार जिले के शिवसैनिको व संतोष यदु के समर्थको को मिला नया सौगात अब जिलेभर से आने वाले आमजन अपनी समस्याओं का समाधान शिवसेना के जिलाध्यक्ष संतोष यदु के निवास मातोश्री में हर रविवार को जनदर्शन में सहजता से अपने चहेता जननेता संतोष यदु से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान पा सकेंगे । रविवार के अलावा सप्ताह के बांकी दिनों में सुबह 10 से 12 बजे तक अपने निवास कार्यालय में आमजनो की समस्या सुनेंगे जिसके बाद आप किसी भी समस्या समाधान के लिए उनके निवास कार्यालय में अपना निवेदन आवेदन पत्र छोड़ सकेंगे साथ ही महिला संबंधित समस्याओं व बड़ती घरेलु हिंसा व अत्याचार को देखते हुए शिकायत बाक्स रखा जाएगा जिसमें आप अपनी समस्या बता सकेंगे जिसका निवारण शिवसैनिक करने का प्रयास करेंगे ।
गार्डन चौंक में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के तैलचित्र की पुजा अर्चना कर रैली निकालते हुए नव निर्मित शिवसेना भवन पहुंचे जहाँ पर मुख्य अतिथी के तौर पर शिवसेना के जिलाध्यक्ष संतोष यदु के माता -पिता का भव्य स्वागत किया गया जिसके पश्चात सभी शिवसैनिको की उपस्थिती में शिवसेना भवन मातोश्री के गेट पर पुजा अर्चना कर फिता काटकर शुरूआत किया गया जिसके पश्चात मुख्य सीट पर सभी अतिथीयो ने जिलाध्यक्ष संतोष यदु को बिठाकर उनका सम्मान किया साथ ही जिला महासचिव मनहरण साहु , भीखम यदु , ओमकार वर्मा , मुकेश साहु , को भी सम्मानित किया गया । हजारो की संख्या में जिलेभर से शिवसैनिक कार्यक्रम में शामिल हुए जिनका आभार मानते हुए
संतोष यदु ने सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से अपने जिम्मेदारियो को निभाने का शपथ लिया । सभी शिवसैनिक भारी उत्साहित नजर आए जिसमें प्रमुख रूप से जिला महासचिव मनहरण साहू, भीखम यदु, ओमकार वर्मा, मुकेश साहू, सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद, राजेश घृतलहरे , शिवचंद निर्मलकर , उपाध्यक्ष मनोज यदु , रामसिंह सोनवानी, रोहित देवांगन, गंगोत्री साहू, बेमेतरा उपाध्यक्ष रामचरण वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मेलन यादव, खिलेंद्र सेन, जीतराम अनंत, गिरजा यादव , लोकेश्वरी चौहान, रामप्यारी निषाद, भाटापारा विधानसभा अध्यक्ष सीमा देवांगन, ब्लाक अध्यक्षो में बलौदाबाजार विशाल महिलांगे, सिमगा प्रकाश पाल, तिल्दा-नेवरा बद्री प्रसाद वर्मा, भाटापारा राजेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष मनीष पटेल, केशवराम साहू, कामता प्रसाद निर्मलकर, शंकर ध्रुव, दिपक वर्मा, टीकाराम पाल, हरिओम विश्वकर्मा,गोवर्धन यदु, नरेश साहू, नेतराम निषाद, शिवम् मानिकपुरी,नरेश वर्मा, दिनेश यादव, आत्माराम नेताम,दानी साहू, लेखपाल देवांगन, जितेंद्र साहू, हरिश वैष्णव, राजू पाल,भीखम साहू, दिलेश्वर साहू, इंदल कुमार सिंह, चुरावन, दिनु, दसरु ध्रुव, धर्मेंद्र ध्रुव, मनोज यदु, मनीष बारले,एवं शिवसेना कार्यकर्ता शामिल हुए।।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.