दर्री डेम सड़क निर्माण पूर्ण होने से पहले ही जर्जर एवं दरारे होने लगी सड़कें, कमीशन की आड़ में गुणवत्ता का नहीं है ध्यान
कोरबा - कोरबा जिले में हो रहे सड़क निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार अपने चरम पर दिखाई दे रहा, जिम्मेदार अधिकारी देख कर भी नजर बंद कर ले रहे, ऐसे ही एक मामला सड़क गुणवत्ता को लेकर सामने आया है, अशोक मित्तल जहां ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में होने वाली गुणवत्ता को ध्यान में नहीं रखा जा रहा, हम बात कर रहे हैं दर्री डैम पर बन रहे सड़क निर्माण को लेकर, जहां पर सड़क निर्माण होने के बाद अब सड़कें जर्जर और सड़कों में दरार दिखाई दे रहा, कुछ माह पहले हमारे न्यूज़ के माध्यम
से सड़कों में गुणवत्ता एवं अवैध खनन को लेकर खबर प्रकाशन की गई थी और इंजीनियर एवं एसडीओ को अवगत भी कराया गया था लेकिन पी डब्लू डी विभाग कुम्भकर्णीय नींद से उठने का नाम ही नहीं ले रही, खबर प्रकाशन के बाद पीडब्ल्यूडी एसडीओ कटघोरा रहमान के द्वारा बिल में राशि काटने की बात कही गयी थी, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी में चौका देने के बाद सामने आया कि जो एसडीओ बिल में कटौती को लेकर बात करता रहा आज वही एसडीओ द्वारा बिल बनाया गया उसमे पी डब्लू डी के इंजीनियर वैभव के द्वारा बिल बनाते समय भी किसी भी प्रकार की राशि नही काटी गई और बिल पास कर दिया गया । ऐसे लोगो को किसका संरक्षण प्राप्त है समझ से परे है, सड़क निर्माण कार्य चल रहा है और उखाड़ने लगी रोड ।
रोड में दरारे पड़ने लगी है, रोड बने कुछ ही दिन हो रहा है और सड़क उखाड़ने लगी रोड निर्माण में कंक्रीट पेवर मशीन की जगह मैनुअली मैन पावर और निडिल वाइब्रेटर का उपयोग किया गया है, जिसकी जानकारी खबर प्रकाशन के माध्यम से अधिकारियों को दी गयी थी तब बिल में राशि काटने की बात कटघोरा एस डी ओ के द्वारा कही गयी और कोई कार्यवाही नही की गई जब ठेकेदार को अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त हो तो कार्यवाही कौन करेगा ऐसे में एक कहावत " जब सैया भये कोतवाल तो डर कहे का " की तर्ज पर मनमानी की जा रही है
इस रोड में बड़े बड़े गड्ढे थे तब फिलिंग कर के काम चलाया जा रहा था, अब तो रोड बनी और ऐसे बनी की लोगो को राहत मिलना तो दूर उल्टा फिर कुछ समय बाद फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है,
अधिकारी अपने कमीशन के लिये कुछ भी कर सकते है ये कटघोरा पीडब्लूडी विभाग ने बता दिया है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.