नगर पालिका रतनपुर के वार्ड नंबर 10 ओछिनापारा वासियों ने नगर पालिका का घेराव किया,
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर ,,,,,आज नगर पालिका रतनपुर के वार्ड नंबर 10 ओछिनापारा वासियों ने नगर पालिका का घेराव किया, बताया जा रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उनका आवास आ चुका है लेकिन निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह , निजी भूमि को बताया जा रहा है नगर पालिका रतनपुर के द्वारा वार्ड वासियों को नोटिस जारी किया गया है कि आप अपनी जमीन के दस्तावेज कार्यालय में जमा करें
उसके बाद ही आप लोगों का आवास बन पाएगा लेकिन जिस पहाड़ी के पास ओछिनापारा बस्ती की बसाहट है वह रिकॉर्ड में निजी भूमि बताई जा रही है जिसके वजह से यह सभी हितग्राही अपनी आवास के लिए दस्तावेज पेश नहीं कर पा रहे हैं और इनका कहना है कि इनकी तीन पीढ़ी के लोग यहीं पर निवास करते आ रहे हैं और शासन से इन लोगों की मांग है कि जिस जगह पर उनकी घर स्थित है वहीं पर आवास निर्माण कराया जाए हितग्राहियों के द्वाराइतने सालों से यहां पर निवास रहने का हवाला दिया जा रहा है
वहीं पर सीएमओ मनीष वारे रतनपुर से बात की गई तो उनका कहना है कि शासन की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है और शासन की गाइड लाइन के अनुसार जो भी दस्तावेज जरूरी है वह मंगाए जा रहे हैं और जिनका भी दस्तावेज जमा होगा और सही पाया गया उसका आवास निर्माण किया जा रहा है
घनश्याम कमलसेन (पूर्व पार्षद) वार्ड नंबर 10 का कहना है कि और राज्यों में जिस जगह पर मकान है वही आवास निर्माण कर दिया जा रहा है तो छत्तीसगढ़ में ऐसा क्यों नहीं किया जा रहा है सरकार से हमारी मांग है कि जिस जगह पर हमारा घर है वही हमें आवास निर्माण करा कर दिया जाए
ज्वाला कौशिक (पूर्व मंडल अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा) का कहना है कि हमारे पूर्वज यहां तीन पीढ़ी से रहते हुए आ रहे हैं और हमारे गांव में नगर पालिका के द्वारा सभी मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं तो फिर आवास निर्माण क्यों नहीं कराया जा रहा है उसी जगह पर आवास निर्माण कराने के लिए हम शासन से मांग कर रहे हैं हमारी मांगे पूरी नहीं हुई हम आगे प्रदर्शन करेंगे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.