खैरागढ़ सिंगल यूज प्लास्टिक और पालीथीन पर प्रतिबंध के बाद लगातार समझाइश की प्रक्रिया खत्म करनें पालिका प्रशासन ने शनिवार को पालीथीन उपयोग करने वाले दुकानों पर कार्रवाई शुरू की। शहर के ईतवारीबाजार पहुंची। पालिका प्रशासन की टीम ने सीएमओ सुरज सिदार के निर्देशन में कार्रवाई करते 35 दुकानों में प्रतिबंधित पालीथीन पकड़ी। इस दौरान पालिका टीम ने ईतवारी बाजार में अभियान चलाकर किराना दुकानों, मिठाई दुकानो सहित मछली मार्केट में छापामार कार्यवाही की। जांच के दौरान प्रतिबंधित पालीथीन का उपयोग करना पाया गया। पालिका प्रशासन ने 41 सौ रू का जुर्माना वसूले। पालीथीन का उपयोग नहीं करने की समझाइश दी।
कड़ी कार्रवाई के दिए गए निर्देश
शहर के ईतवारीबाजार स्थित दुकानों में पालीथीन का उपयोग करने पाए जाने और समझाइश का असर नही होने पर शनिवार को कार्यवाही शूरू की गई। दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रही। कार्यवाही के डर से कई दुकानदारों ने आनन-फानन में दुकानों में रखें पालीथीन छूपा लिए तो दुकान से बाहर कर दिए। सीएमओ सुरज सिदार ने बताया कि प्रतिबंधित पालीथीन का उपयोग करने, ग्राहकों ऐसे पालीथीन में सामान की बिक्री करने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। समझाइश के बाद जुर्माना वसूला जा रहा है। दुकानों को सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान नपा के राजस्व निरीक्षक राजेश तिवारी, संजय यादव, पीयुष यदु सहित पालिका का अमला मौजूद रहा।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.