खैरागढ़. पिछले चार वर्षों से बेहतर तरीके से संचालित ईग्नाईट शाला में अंग्रेजी माध्यम शिक्षक के रूप में शिक्षा विभाग ने सुंधाशु झा को पदस्थ किया था।
सीबीएसई सिलेबस में संचालित ईग्नाईट शाला में बेहतर शिक्षण के चलते सैकड़ों बच्चे यहां दाखिला ले रहे है। पदस्थ किए गए शिक्षक को ब्लाक के खम्हारडीह पूर्व माशा से यहां पदस्थ किया गया है।
अंग्रेजी सिलेबस के चलते ईग्नाईट शाला के लिए उत्कृष्ठ शिक्षकों को विभाग ने ही पदस्थ किया है, लेकिन इन शिक्षकों को जिन स्कूलों से पदस्थ किया गया वहाँ शिक्षा विभाग पिछले चार साल में दूसरे शिक्षकों की व्यवस्था लापरवाही के चलते नही बना पा रहा है।बीईओ महेश भुआर्य को शनिवार को सौंपे ज्ञापन में पालकों ने बताया कि ईग्नाईट शाला की शूरूआत से ही सुधांशु झा को यहां पदस्थ किया गया है।
अंग्रेजी और गणित विषय की बेहतर पढ़ाई से छात्र और पालक पूरी तरह संतृष्ट है। खम्हारडीह स्कूल हिंदी माध्यम है वहाँ विभाग अन्य जगहो से भी शिक्षक की व्यवस्था कर सकता है। ईग्नाईट शाला में अध्ययनरत बच्चों के भविष्य को देखतें शिक्षकों को हटाना अनुचित है। शिक्षक को हटाए जाने की स्थिति में पालकों ने अपने बच्चों को स्कूल नही भेजने की चेतावनी दी है।
तालाबंदी की चेतावनी
खम्हारडीह में शिक्षक की कमी के चलते ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी की चेतावनी देते प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है। जिसके बाद शिक्षा अधिकारी ने आनन फानन में ईग्नाईट शाला में पदस्थ शिक्षक को वापस खम्हारडीह जाने का आदेश दे दिया है। इसको लेकर ही पालक नाराज हो गए है मोर्चा खोलते पालक संघ के शरद अग्रवाल, महदीप जंघेल, प्रदीप बोरकर, पदमा सोनी, लता साहू, प्रदीप अग्रवाल, जसवंत गुनी, आलोक श्रीवास, स्मृति कन्नौजे, चेतन यादव, संजय बंजारे,राखी जोगी, संदीप जंघेल, कमलेश सोनी, सुनीता सोनी, सीमा जैन, भूनेश्वरी अग्रवाल, विजय जैन, शिवनारायण तंबोली, निशा गुनी, चेतन यादव आदि ने ईग्नाईट शाला के किसी भी शिक्षक को नही हटाने की मांग की है
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.