छुरिया -ताहिर खान:- छुरिया अंचल हमेशा सुर्खियों में रहा है,भाजपा शासनकाल में वनांचल ग्राम बखरुटोला के युवती का शासकीय हॉस्पिटल राजनांदगांव में मृत्यु हो जाने पर त्वरित एम्बुलेंस की व्यवस्था नही होने से नाराज तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य और वर्तमान विधायक छन्नी साहू जिन्होंने उक्त युवती के लाश को हाथठेला में ढोकर उनके गृह ग्राम लाने का कुत्सित प्रयास कर मानवता को शर्मशार किया है,जबकि उक्त लाश को एक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि होने के नाते मदद करना छोड़ जम कर राजनीती कर सुर्खियां बटोरी और टिकिट लाने में सफल भी रही । वहीं हाल ही में विधायक ग्राम से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर बसे गेरुघाट ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम किड़काडीटोला में पुल नही होने के कारण एक आदिवासी युवक रोशन लाल आ.सुधु राम कोर्राम जिनकी तबियत अचानक बिगड़ जाने पर पुल नही होने के चलते उनको सही समय मे उपचार का लाभ नही मिलने से जान चली गई ,छोटी छोटी समस्याओं को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ने वाली,फर्जी विकास की ढिंढोरा पीटने वाली खुज्जी विधायक महोदय पद आने पर सब भूल गई, जिन्होंने अपना समझकर वो किया सब पराये हो गये, बाहर के ठेकेदार रिश्तेदार हो गए । उक्त सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुवे भारतीय जनता पार्टी के मंडल छुरिया के अध्यक्ष श्री रविंद्र वैष्णव ने मृतक युवक के परिजनों को मुआवजे देने की मांग करते हुवे अतिशीघ्र पुल निर्माण करने की मांग की गई है । इसी मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल,छुरिया अपने समस्त अनुसांगिक संगठनों व ग्राम किड़काड़ी टोला के ग्रामीणों के साथ पुराना बस स्टैंड छुरिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू का पुतला दहन किया गया । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल मुर्दाबाद,छन्नी साहू मुर्दाबाद के नारे लगाते हुवे मुख्यमंत्री व विधायक का पुतला फूंका गया ।
इस अवसर पर मुख्यरूप से रविंद्र वैष्णव, अध्यक्ष भाजपा मंडल,छुरिया, श्रीमती ललिता चंद्रवंशी, सभापति जिला पंचायत राजनंदगांव, श्रीमती किरण वैष्णव, अध्यक्ष, ज.प.,छुरिया, राधेश्याम शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी,संजय कुमार सिन्हा, महामंत्री,शेखर भारतद्वाज, मनभावन सिंह उइके,मयाराम साहू, भुनेश्वर साहू, कामता प्रसाद साहू, धन्नालाल यादव, सोहन साहू, हेतराम साहू, विक्रान्त श्रीवास्तव, मनोज साहू, अशोक सेन, भुवन मंडावी, रेवाराम यादव, सोनू कसेर, तीरथ विश्वकर्मा, सुरेश उईके, टामेश कुम्भकार, प्रकाश,तेजलाल मंडावी, बेदराम मंडावी, महेंद्र कंवर, हेमलाल नेताम, जेठू ओटी, पल्टन नेताम, अनूप राम नेताम, कैलाश मंडावी, मनीराम कोमरे, सहतु यादव,मेहतरू यादव, दशरथ मंडावी, तीजु राम, जागेश नेताम, पुनाराम नेताम, दिलीप नेताम, रामलाल नेताम, भारत सेन, उमेश चंद्रवंशी आदि ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.