खुज्जी विधानसभा क्षेत्र मे चल रहा मैखाना
भाजयुमो प्रवक्ता सतीश शर्मा ने कहा कार्यवाही नहीं होने पर होगा विधानसभा स्तर में आंदोलन
*0 महाराष्ट्र सीमा हाइवे ढाबा मे छलक रहा जाम पर जाम, सज रहा रोज महफ़िल*
*अम्बागढ़ चौकी*- भाजयुमो प्रवक्ता सतीश शर्मा ने आरोप लगाया कि आज पुरे प्रदेश मे शराब कोचीयो व शराब पीने पिलाने वालो के स्थानों मे निरंतर वृद्धि हो रहा, शासन- प्रशासन इस नशे के सौदागरों पर कोई लगाम नहीं कस पा रही है, छत्तीसगढ़ के नवीन अनुमोदित जिला, खुज्जी विधानसभा क्षेत्र मे स्थित नगर पंचायत अम्बागढ़ चौकी मार्ग जो छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र सीमा को जोड़ता है, ढाबा भोजनालय के आड़ मे मैखाना चला रहे, शराब कोचीयो और शराब पिलाने वालो पर पुलिस कार्रवाई माँ - मौसी बरताव करने जैसा प्रतीत हो रहा. नशे के सौदागरों पर कार्रवाई ना करना पुलिस प्रशासन के कार्य शैली पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है.
पुलिस प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति अभियान केवल ओर केवल अख़बारों ओर कागज के फाईलों मे जमीनी स्तर पर कारवाही शून्य प्रतीत हो रहा.
देश के भविष्य नव युवक बढ़ते नशा कारोबार से सडक मार्ग से विचलित हो रहे, किन्तु शासन प्रशासन को छत्तीसगढ़ व अंचल के युवा वर्ग के सुरक्षित भविष्य से कोई वास्ता नहीं.
वर्तमान मे सत्ता धारी मोहला मानपुर कांग्रेस पार्टी विधायक, संसदीय सचिव द्वारा वनाँचल मे चक्का जाम कर एसडीएम को नशे कारोबार पर लगाम लगाने ज्ञापन सोपना क्षेत्र व क्षेत्र के नागरिकों मे बड़ा चिंतन का विषय व शासन प्रशाशन अमला के कार्यवही पर बड़ा प्रश्न है. निश्चित ही नशे के कारोबारियों पर कार्यवाई ना होने पर भाजपा युवा मोर्चा व प्रवक्ता सतीश शर्मा द्वारा विधानसभा स्तरीय शराब बंदी विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया है सतीश शर्मा ने कहा कि अगर शराब के ठेकेदारों पर कार्यवाही नहीं हुई तो भारतीय जनता युवा मोर्चा अंबागढ़ चौकी विधानसभा स्तर पर प्रदर्शन करेगी और आंदोलन होगाl
अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस विभाग इस विरोध के बाद में उन कोचिंयों पर कोई कार्यवाही करती है या यह धंधा आराम से ऐसे ही चलता हैl आगे खबरों के लिए जुड़े रहे सीएनआई न्यूज़ के साथ
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.