जिला सहकारी केंन्द्रिय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाज खान के शानदार एक साल बेमिशाल।आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष भाई उत्तम सिंह ठाकुर को जन्मदिन पर छुईखदान कांग्रेस भवन में केक काटकर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई ।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट।
साल्हेवारा/छुईखदान - जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के जिला अध्यक्ष नवाज की शानदार एक वर्ष पुरा होने पर एवं आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष भाई उत्तम सिंह ठाकुर के जन्म दिन पर छुईखदान के कार्यर्ताओं नेताओं ने पुर्व ब्लाक अध्यक्ष संजय महोबिया के नेतृत्व में छुईखदान कांग्रेस भवन में जोरदार स्वागत करते हुये सैकड़ो समर्थकों के बीच केक काटा गया सभी कार्यकर्ताओं को नवाज भाई ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में एक साल बेमिशाल की उपलब्धी को यादगार बताया जो सभी कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं के सहयोग से शांतीपुर्ण माहौल में किसानों की हर संभव मदद कर उनकी समस्यायों का निराकरण कराया गया ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल जंघेल ने नवाज भाई के एक साल के कार्यकाल को किसान हितैषी बताया जब भी हमने किसानों की समस्या को लेकर नवाज भाई के पास जाते है बिना देर किये तत्काल त्वरित कार्यवाही करने है चाहें खाद बीज की समस्या हो या अन्य किसी भी समस्या के समाधान कराने में माहिर है ऐसे नेता को छुईखदान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ता नेता बधाई देते है उत्तम सिंह ठाकुर जी की जन्मदिन के शुभ अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के समस्त कार्यकर्ता उत्तम सिंह ठाकुर जी को लंबी उम्र एवं स्वस्थ सुन्दर दीर्घायु निरोग के लिये शुभकामनाएं सहित बधाई दिये ।
इस अवसर पर छुईखदान कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता नेता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे रामकुमार पटेल ,संजय महोबिया,मोतीलाल जंघेल ,हेमंय वैष्णव ,राजु दाऊ ,कमलेश यादव ,दशमत जंघेल मंडी अध्यक्ष खैरागढ़ चन्द्रभूषण यदु ,कमलेश जंघेल तहमीद खान ,शेर सिंह मेरावी ,लक्ष्मण विश्वकर्मा,तानसेन , प्रमोद उइके, रामरतन ,एवं भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजुदगी रही ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.