मै तुमसे प्यार करता हू शादी करूगा कहके लड़की से न्युड विडियो मांगा अब पहुंच गए जेल , रूदा के है आरोपी
गुण्डरदेही - थाना रनचिरई क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने थाना रनचिरई पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी टिकेश्वर टंडन पिता राजूलाल टंडन उम्र 25 साल ग्राम रूदा थाना गुण्डरदेही ने पीड़िता को मै तुमसे प्यार करता हूं शादी करूंगा तुम अपना न्युड विडियो बनाकर मेरे पास भेजो मै अपने पास रखुंगा किसी को नही दिखाउंगा न ही भेजूंगा कहकर लड़की को विश्वास मे लेकर लड़की अपने पापा के मोबाइल से अपना न्युड विडियो बनाकर आरोपी टिकेश्वर टंडन के मोबाइल पर वॉट्सअप मे भेजी जिसे आरोपी ने वॉट्सअप के माध्यम से वायरल कर दिया गया पीड़ित लड़की की रिपोर्ट पर रनचिरई पुलिस ने धारा 509 (ख) भादवि, 67 (ए) आईटी एक्ट पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण मे आरोपी टिकेश्वर टंडन पिता राजूलाल टंडन उम्र 25 वर्ष ग्राम रूदा थाना गुण्डरदेही के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया इधर रनचिरई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बालोद जेल भेज दिया गया
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.