जीपीएम जिले के अधिकारी 25 से 29 जुलाई तक अवकाश पर रहेंगे,संस्था एवं कार्यालय बंद रहेंगे।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला-गौरेला पेंड्रा मरवाही...
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI BREAKING NEWS जीपीएम/जिले के अधिकारी 25 से 29 जुलाई तक अवकाश पर रहेंगे– संस्था एवं कार्यालय बंद रहेंगे।छत्तीसगढ़ कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन जिला- गौरेला, पेंड्रा, मरवाही की बैठक अरुण तिवारी प्रांताध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ,प्रांतीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में कर्मचारी भवन ज्योतिपुर गौरेला में आयोजित की गई। बैठक में प्रांतीय निकाय के आव्हान पर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक सामूहिक अवकाश में रहकर आंदोलन को सफल बनाने की सहमति दी गई। अरुण तिवारी ने कहा की वर्तमान स्थिति में प्रदेश के कर्मचारियों, अधिकारियों को 5000 से लेकर 15000 तक का नुकसान हो रहा है। जब पूरे प्रदेश में एक महंगाई है, तो केंद्र के कर्मचारियों को अलग, राज्य के कर्मचारी को अलग-अलग महंगाई भत्ता क्यों दिया जा रहा है। इसके साथ ही केंद्र के कर्मचारियों को जिस आधार पर गृह भाड़ा भत्ता मिलता है, तो प्रदेश के अधिकारी एवं कर्मचारियों को कम गृह भाड़ा भत्ता क्यों दिया जा रहा है। वेतन विसंगतियों एवं अन्य मांगों को अभी दरकिनार कर प्रदेश के सभी कर्मचारी दो मांगों के लिए एकजुट होकर आंदोलन को बाध्य हो रहे हैं। पिछले कई वर्षों से इतना बड़ा आंदोलन तय नहीं हुआ था। परंतु बढ़ती महंगाई के कारण एवं शासन द्वारा फेडरेशन के मांगों पर तत्काल निर्णय न लेने के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा केबिनेट की बैठक में कर्मचारियों को छला गया है।इससे कर्मचारियों में आक्रोश है।जिले के कर्मचारी भी इस बार आर पार की लड़ाई करने को तैयार है। 29 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। बैठक को विश्वास गोवर्धन,कमाल खान,नागेंद्रमणि त्रिपाठी,आर पी अहिरवार,प्रकाश कुमार रैदास,आकाश राय,प्रीतम कौशले ने भी संबोधित किया। प्रचार प्रसार एवं अवकाश आवेदन अधिक से अधिक भरवाने के लिए विकास खंड मरवाही, पेंड्रा, गौरेला में कर्मचारियों की समिति बनाई गई है। जो अपने अपने क्षेत्रों में घूम कर कर्मचारियों से आवेदन फार्म भरवाएगी एवं हड़ताल को सफल बनाने की अपील करेगी। बैठक में मोहम्मद समी अख्तर, मनराखन वाकरे,आजू राम मरकाम, एम पी रौतेल,गजेंद्र रात्रे, शशि वर्मा,सुदर्शन भैना,एस के नामदेव,सुनील घृतलहरे, सुनील भानु,राकेश कुमार मोर्चे,जनभान सिंह पैकरा, राजेश नेताम उपस्थित रहे।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
जिला ब्यूरो/संवाददाता
गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.
9617435197
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.