सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला जीपीएम के द्वारा कांग्रेस सरकार से वादा निभाने का मांग को लेकर मरवाही विधायक डॉ.के.के.ध्रुव को ज्ञापन सौंपा गया...
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम / "वेतन विसङ्गति दूर करने की मांग को लेकर जिले के सहायक शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों ने एकजुटता का परिचय देकर विधानसभा घेराव करने का शंखनाद किया"
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही / वेतन विसंगति दूर करने का वायदा निभाने की मांग को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा 22 जुलाई को रायपुर में विशाल रैली निकालकर विधानसभा घेराव किया जाएगा। इस संबंध में सहायक शिक्षकों ने मरवाही के विधायक डॉक्टर केके ध्रुव को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस सरकार से वायदा निभाने का मांग किया है।
शनिवार को मरवाही के सद्भावना भवन में गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के सहायक शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित सहायक शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने का वायदा किया था लेकिन साढ़े 3 साल का कार्यकाल गुजर जाने के बावजूद भी सरकार वायदे पर अमल नहीं कर रही है। इसलिए सहायक शिक्षकों ने निर्णय लिया है कि 22 जुलाई को जिले के सभी सहायक शिक्षक 1 दिन का अवकाश लेकर विधानसभा घेराव के लिए रायपुर जाएंगे और जंगी प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि सरकार वेतन विसंगति दूर करने के नाम पर कमेटी पर कमेटी गठित करती जा रही है जबकि विधायकों और मंत्रियों का वेतन बढ़ाने के लिए बगैर कमेटी के प्रस्ताव पारित कर दिया जाता है। सभी सहायक शिक्षकों ने यह भी प्रस्ताव पारित किया कि जिस तरह से सरकार वन टाइम सेटेलमेंट के तहत पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ की है, उसी तरह से वन टाइम सेटेलमेंट के तहत सहायक शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति का आदेश जारी करे। बैठक के बाद सभी सहायक शिक्षकों ने मरवाही के विधायक डॉक्टर केके ध्रुव को ज्ञापन सौंपकर वेतन विसंगति दूर कराने की मांग की।
सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला स्तरीय बैठक में शिक्षकों ने 22 जुलाई के निर्धारित हड़ताल विधानसभा घेराव को सफल बनाने का प्रस्ताव पारितकर आकस्मिक अवकाश लेने की अपील की है तथा सहायक शिक्षकों की वेतन विसङ्गति दूर करने व छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वादा नहीं निभाने को लेकर मरवाही विधायक डॉ.के.के.ध्रुव से मिलकर पदाधिकारियों ने अवगत कराया है।
दिए गए ज्ञापन में मरवाही विधायक डॉ.के.के.ध्रुव को सहायक शिक्षक फेडरेशन गौरेला पेण्ड्रा मरवाही ने अवगत कराया कि प्रदेश के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षकों की एक माँग वेतन विसङ्गति दूर करने के संबंध में आपका समर्थन पूरे जिले के सहायक शिक्षक चाहते हैं। गौरतलब है कि 2018 में शिक्षकों के संविलियन के दौरान त्रुटिपूर्ण वेतनमान निर्धारण के कारण प्रदेश के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षक विसङ्गति युक्त वेतनमान से पीड़ित हैं जिसे दूर करने हेतु पिछले विधानसभा चुनाव पूर्व एवं चुनाव पश्चात कई बार माननीय मुख्यमंत्री महोदय,माननीय शिक्षामंत्री महोदय सहित कई मंत्रियों,विधायकों एवं पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा इस वेतन विसङ्गति को जल्द दूर करने का आश्वासन प्रदान किया गया था इसके साथ ही 16 सितम्बर 2021 को वेतन विसङ्गति दूर करने के संबंध में राज्य शासन द्वारा तीन महीने के अंतर्विभागीय कमेटी गठित की गई थी किन्तु आज 10 माह उपरान्त भी उक्त कमेटी से सहायक शिक्षकों को वेतन विसङ्गति से निजात नहीं मिल सका है।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
जिला ब्यूरो/संवाददाता
गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.
9617435197
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.