Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, July 16, 2022

थाना मरवाही - अपराध क्रमांक 188/22 धारा 294, 323, 506,436 भादवि,ग्राम गनया में नाती द्वारा अपने दादा व मां को फुकनी से की गई मारपीट के मामले में,इलाज के दौरान हुई दादा की मौत,घायल मां अभी भी अस्पताल में भर्ती...

थाना मरवाही - अपराध क्रमांक 188/22 धारा 294, 323, 506,436 भादवि,ग्राम गनया में नाती द्वारा अपने दादा व मां को फुकनी से की गई मारपीट के मामले में,इलाज के दौरान हुई दादा की मौत,घायल मां अभी भी अस्पताल में भर्ती


—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट 

CNI NEWS जीपीएम/घटना पर तत्काल हुआ था आरोपी के विरुद्ध मारपीट का अपराध दर्ज, मृत्यु उपरांत जोड़ी गई धारा 302 आईपीसी।

12 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार, जीपीएम पुलिस की कार्यवाही

मामला थाना मरवाही का है दिनांक 7/7/ 22 को प्रार्थी विजय सिंह पिता चुन्नीलाल गोंड उम्र 23 साल निवासी गनया के द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसका बड़ा भाई अजय सिंह गोंड मां रामवती एवं दादा मैकू गोंड को घर में खाना नहीं है किसको खाऊंगा कहकर गाली गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी देते हुए अपनी मां के सिर व बाएं हाथ तथा दादा मैकू के सिर को चूल्हा फूंकनी से मारपीट कर भाग गया तथा इलाज के लिए ले जाने पर घर सूना देख के घर के एक कमरे को आग लगा दिया है रिपोर्ट पर थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 188/22 धारा 294, 323, 506,436 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला श्री अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना मरवाही की टीम गठित कर मामले में चोटग्रस्त आहतों का इलाज कराने व आरोपी की पतासाजी का निर्देश दिए।

आहतों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी जंगल मे छिप गया था जिसकी पतासाजी की जा रही थी। इलाज के दौरान आरोपी के दादा मैकू की मृत्यु हो गई। प्रकरण में धारा 302 भादवि जोड़ कर आरोपी को जंगल में घेराबंदी कर बड़ी मशक्कत से जंगल में पकड़ा गया तथा फूंकनी को जप्त कर आरोपी  अजय सिंह गोंड पिता चुन्नीलाल उम्र 30 साल निवासी का गनया कुदरी टोला थाना मरवाही को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

प्रकरण में आरोपी गिरफ्तारी एवं सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल,प्रधान आरक्षक रमेश सिंह,आरक्षक इन्द्रपाल आर्मो,नारद जगत की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।


सूरज यादव

CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL

जिला ब्यूरो/संवाददाता

गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.

9617435197

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad