सी एन आई न्यूज़ के लिए पुरुषोत्तम जोशी
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए T20 एशिया कप के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पूरी पाकिस्तान टीम को 19.5 ओवर में 147 रन पर आउट किया।
भारत ने 148रन 19.4ओवर में बनाए।
आज भारत के तेज गेंदबाजों ने सभी विकेट लिए। भूवनेश्वर ने 26रन देकर 4विकेट लिया, हार्दिक पांड्या ने 25रन देकर 3विकेट लिया। अर्शदीप ने 2विकेट आवेश खान ने 1विकेट लिया।
विराट कोहली ने आज 35रन और रविन्द्र जडेजा ने 35 रन बनाए।के एल राहुल पहली गेंद पर 0रन में बोल्ड हो गए। कप्तान रोहित शर्मा ने 12रन और सूर्य कुमार यादव भी आज के मैच कुछ खास नहीं कर पाए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.