वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल किल्लेकोडा,पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय प्राथमिक शाला के संयुक्त तत्वाधान में शासन के आदेशानुसार -तिरंगा रैली निकाली गई
डौंडीलोहारा :- वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल किल्लेकोडा,पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय प्राथमिक शाला के संयुक्त तत्वाधान में शासन के आदेशानुसार -तिरंगा रैली निकाली गई
बीवी गई ,जो कि किल्लेकोड़ा हाई स्कूल से प्रारंभ होकर कुआँ चौक,चौपाल चौक, आंगनबाड़ी चौक, महात्मा गांधी चौक ,होते हुए अपने -अपने विद्यालय पहुंची ।रैली के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा ऊंचा रहे हमारा, वीर शहीद -जिंदाबाद ,तथा भारत की महानता की गाथा संबंधी नारा लगाते हुए टोली निकली थी।
जिसका नेतृत्व अजय मुखर्जी प्राचार्य व निर्देशन डॉक्टर बी.एल.साहसी व्याख्याता,एन.आर.शिवना प्रधान पाठक ,तथा सी.जी. पटेल व्याख्याता, के द्वारा किया गया था। इस अवसर पर वाय.एस .मरकाम वरिष्ठ व्याख्याता, एन.आर.शिवना प्रधान पाठक ,सी.जी पटेल व्याख्याता ,जे.पी बांधव व्याख्याता ,डॉ .बी. एल साहसी व्याख्याता, हेमेन्द्र साहू व्याख्याता ,त्रिजला ठाकुर मैडम ,कलीराम दादरे, श्रीमती अनीता मेश्राम मैडम, प्रवीण मानिकपुरी सर ,गोकुल रावटे, भरोसाराम एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।
Central News india डौंडीलोहारा से इस्लाम खान की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.