ब्रेकिंग न्यूज़ पुल के बेरी केट से जा टकराई कार
केंदा बेलगहना से लखेश्वर मानिकपुरी की रिपोर्ट
लगातार हो रही बारिश से हादसे पे हादसे हो रहे आज फिर एक कारअनियंत्रित होकर पुल में बने बड़े बड़े बेरीकेट से टकरा कर पुल के बीचों बीच रुक गई जिससे इक बड़ी अनहोनी होने से बच गई। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर से पेंड्राकीओर जा रही कार क्रमांक JH01 EC9105 केंदा जावस नदी पुल में अनियंत्रित होकर पुल के बेरीकेट से टकरा गई पुल से नीचे गिरने से बाल बाल बच गई इस समय बारिश के चलते नदी भी अपने उफान पर है। इक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.