संजू महाजन के साथ सोमेश लहरें की रिपोर्ट
*थाना खैरागढ़ जिला केसीजी*
दिनांक - 23.09.2022
समाज मे अशांती फैलाने वाले 02 आरोपी पुलिस गिरप्त मे दोनो आरोपियो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया
(1)ः- दिनाक 23.09.22 को ग्राम रिवागहन के बदमाश किस्म के आरोपी मुकेश चंदेल पिता रतनुदास चंदेल उम्र 37 वर्ष साकिन रीवागहन थाना खैरागढ जो अपने पत्नी सुनीता चंदेल उम्र 38 वर्ष को मारपीट झगड़ा लड़ाई कर घर से बाहर निकाल रहा था तथा बीच बचाव करने आये अपने पूत्र नीलकमल चंदेल उम्र 15 वर्ष को भी मारपीट कर रहा था कि शिकायत पर तस्दीक हेतु थाना खैरागढ़ पुलिस मौके पर पहुचकर आरोपी को समझाने पर नही समझ रहा था। जिससे आरोपी मुकेश चंदेल पिता रतनुदास चंदेल उम्र 37 वर्ष साकिन रीवागहन थाना खैरागढ को धारा 151 जाफौ0 के तहत गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये इस्तगाशा क्रमांक 148,396/22 धारा 151, 107, 116 (3) जा0फौ0 तैयार कर श्रीमान एसडीएम महोदय खैरागढ़ के समक्ष पेश किया गया।
(2)ः- दिनाक 23.09.22 को जो बदमाश किस्म के है। आरोपी ऋषि वैष्णव पिता स्व0 हीराधर वैष्णव उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम बरबसपुर थाना भीमखोज जिला महासमुद जो अपने बहन श्रीमती सांधना वैष्णव पति उमेश सुधाकर उम्र 26 वर्ष साकिन दाऊचैरा नाशीर भवन खैरागढ़ को मारपीट झगड़ा लड़ाई कर घर से बाहर निकाल रहा था तथा बीच बचाव करने आये अपने उमेश सुधाकर पिता स्व0 अकरलाल सुधाकर उम्र 32 वर्ष को भी तुझे जान से मार दंुगा कहकर मारपीट कर रहा था कि शिकायत पर तस्दीक हेतु थाना खैरागढ़ पुलिस मौके पर पहुचकर आरोपी को समझाने पर नही समझ रहा था। आरोपी ऋषि वैष्णव पिता स्व0 हीराधर वैष्णव उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम बरबसपुर थाना भीमखोज जिला महासमुद को धारा 151 जाफौ0 के तहत गिरफ्तार कर आरेापी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये इस्तगाशा क्रमांक 148,396/22 धारा 151, 107, 116 (3) जा0फौ0 तैयार कर श्रीमान एसडीएम महोदय खैरागढ़ के समक्ष पेश किया गया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.