Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, September 27, 2022

सीबीसी रायपुर के त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ कल मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडेय एवं अध्यक्षता डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल शामिल होंगे सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 वर्ष पर केंद्रित है प्रदर्शनी

 राजनांदगांव 


सीबीसी रायपुर के त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ कल



मुख्य अतिथि  सांसद संतोष पांडेय एवं अध्यक्षता डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल शामिल होंगे 


सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 वर्ष पर केंद्रित है प्रदर्शनी


डोंगरगढ़ - सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट मोटल प्रांगण में ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल’ विषयक भव्य त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ 28 सितंबर, बुधवार को प्रातः 11 बजे से होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय रहेंगे, अध्यक्षता डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के बतौर मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष किरण साहू, नपा उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा की उपस्थिति रहेगी।

इस संबंध में केंद्रीय संचार ब्यूरो रायपुर के कार्यालय प्रमुख शैलेष फाये ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल पर केंद्रित प्रदर्शनी 28 सितंबर से 30 सितंबर तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक आम जनमानस के लिए निःशुल्क खुली रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के पंजीकृत लोक कलाकारों द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से छत्तीसगढ़ी बोली में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं स्थानीय स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों की सहभागिता से जागरूकता रैली आयोजित की जाएगी। आजादी का अमृत महोत्सव पर केंद्रित चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता व प्रश्नमंच का आयोजन किया जाएगा। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चौथे, पांचवे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। अंतिम दिवस यानी 30 सितंबर को स्कूली विद्यार्थी देशभक्ति पूर्ण गीत-गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।


सी एन आई न्यूज राजनांदगांव जिला ग्रामीण से रोशन कुमार पटेल

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad