गणेशगंज के शिवशंकर मंदिर में निरंतर 25 वें वर्ष फिर विराजित होंगी मां जगत जननी जगदम्बा
सी एन आई न्यूज सिवनी लखनादौन से जयप्रसाद सल्लाम की रिपोर्ट
नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति श्री राधाकृष्ण शिवशंकर मंदिर गणेशगंज में प्रतिवर्ष अनुसार इस 25 वें वर्ष फिर विराजित होंगी मां जगदम्बा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष समिति द्वारा तीज के दिन मातारानी की स्थापना की जाकर पूरे विधि विधान से पूजन अर्चना की जाती है वहीं नवरात्रि के प्रत्येक दिन मातारानी के दरबार में भजन संध्या,जगराता कार्यक्रम किए जाते है समिति के अध्यक्ष बालाराम यादव ने बताया की समिति की 25 वी वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी समिति के संरक्षक मनोज यादव ने बताया मातारानी की असीम कृपा से समिति के 25 वर्ष सफलता पूर्वक पूरे हुए मातारानी अपनी कृप्या दृष्टि समिति के सदस्यों पर ऐसे ही बनाए रखें ताकि यह क्रम आगे भी निरंतर चलता रहें समिति की सफलता में प्रमुख रूप से
राजेश चौहान,सुरेंद्र पटले,सतेंद्र पाठक,संदेश गुप्ता, संदेश साहू,राकेश राय,सोनू राय,आंनद राउत,अनिल सल्लाम,सोहन गुप्ता,शीतल सैन, हेमंत चौकसे,रविशंकर साहू,महादेव साहू, सुशील यादव,विजय श्रीवास्तव, नीलेश तिवारी,प्रवीण गुप्ता,राजेंद्र सैयाम, मुकेश चौकसे, दुर्गेश चौकसे,संदीप केशरवानी,संदीप साहू, आशीष तिवारी,सदन यादव,सीलू यादव,सुरेंद्र सैयाम,भप्पू यादव,संदेश चौकसे,संदीप चौकसे, अंसुल तिवारी,अमित तिवारी,गुल्लक तिवारी,राजा साहू,विनायक सल्लाम,प्रेम यादव,आदित्य यादव,रामलाला सेन, श्याम कुमार सोनी सहित समिति के अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.