डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल के प्रयास से घोटिया में लगा मोबाइल नेटवर्क टावर
वनांचल क्षेत्र घोटिया में मोबाइल कनेक्टिविटी चालू होने से लोगों में हर्ष (सुरेश सिन्हा)
महेन्द्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ रिपोटर डोगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वनांचल ग्राम घोटिया में वर्षों पुरानी मांग को पूरा कराने ग्राम पंचायत घोटिया के पदाधिकारी के प्रतिनिधि मंडल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा के नेतृत्व में 26 सितंबर 2021 को घोटिया में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए डोगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण भुनेश्वर बघेल से मांग की गई थी । जिसका तत्काल निराकरण करते हुए कलेक्टर से बात की और ठीक 1 साल के अंदर 26 सितंबर 2022 को मोबाइल कनेक्टिविटी चालू कराया गया । जिससे ग्राम पंचायत घोटिया के सभी लोगों में हर्ष का वातावरण है ।टावर लगने पर विधायक भुनेश्वर बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करने वाले डोंगरगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा , सरपंच संजय उईके ,ग्राम पटेल रेखराम यादव ,उप सरपंच अंजोरी राम, पंच धनसू राम नेटी , अमेरिका बाई ,सुशीलाबाई, धुरपत बाई यादव, किरण बाई मंडावी, रामदयाल सोरी, ईश्वर उइके, ग्रामीण जन शिवप्रसाद मुंडावी, हलदर सिंह वशिष्ठ , नरोत्तम नेटी, युवा मितान क्लब सदस्य एवं सभी ग्रामीणों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.