Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, September 23, 2022

नवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस थाना में हुई शांति समिति की बैठक

 संजू महाजन के साथ सोमेश लहरें की रिपोर्ट

नवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस थाना में हुई शांति समिति की बैठक



1. बैठक में शांतिपूर्वक नवरात्रि पर्व मनाने की अपील की गयी

2. शासन द्वारा तय मानक से अधिक में ध्वनि विस्तारक यन्त्र का उपयोग हुआ तो शिकायत करने पर होगी कड़ी कार्यवाही और डीजे और वाहन होगा जप्त 

3. अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर तुरंत होगी कार्यवाही

4. सभी समिति बच्चों की पढ़ाई को देखते हुये रात 10 बजे तक ही साउंड का इस्तेमाल करें

5. भीड़भाड़ व प्रमुख मार्गो पर कड़ी पुलिस व्यवस्था रहेगी

6. नगर के कुल 17 प्रमुख स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा होगी विराजित 

7. रास गरबा के दौरान एसडीएम ऑफिस, बख्शी स्कूल, जिला सहकारी बैंक के पीछे और एसडीओपी ऑफिस के पास रहेगी पार्किंग व्यवस्था 


खैरागढ़. नवरात्रि पर्व को लेकर गुरूवार 22 सितम्बर को पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई. शाम 6 बजे आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, एसडीओपी दिनेश सिन्हा, तहसीलदार प्रीतम साहू, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, थाना प्रभारी निलेश पांडेय, पार्षद विनय देवांगन, नपा एल्डरमैन  मनराखन देवांगन, पत्रकार मो. याहिया नियाज़ी, भाजपा नेता महेश गिरी गोस्वामी, पूर्व पार्षद सुबोध पांडेय, सोनू ढीमर, समाजसेवी शरद जैन, युवा कांग्रेस नेता समीर कुरैशी, दिनेश गुप्ता, महेंद्र बैद, नीरज खत्री, मनोहर सेन, अंकित सिंह व संजय यदु उपस्थित थे. बैठक में नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने सर्वप्रथम समस्त उपस्थितजनों को आगामी नवरात्रि पर्व व दशहरा की अग्रिम बधाई दी और कहा कि ये नगर का उत्सव है और शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ आप सभी समिति के सदस्य मिलकर मां दुर्गा का उत्सव और दशहरा मनाये और ऐसे धार्मिक आयोजन व अच्छे कार्यो में हमारा आप लोगो को हमेशा सहयोग मिलेगा. एसडीओपी दिनेश सिन्हा ने शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने के साथ ही दुर्गा पंडालो में बेहतर विद्युत व्यवस्था करने की नसीहत दी ताकि कोई भी शख्स अवैध करंट का शिकार ना हो, उन्होंने शासन द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के लिये तय किये मानक पर ही साउंड बजाने को वैध बताया. श्री सिन्हा ने कहा कि ज्यादातर घर में पढ़ने वाले बच्चे और छोटे छोटे बच्चे है इसलिये आप सभी समिति वाले शासन द्वारा निर्धारित समय रात 10 बजे तक ही अपना आयोजन संपन्न करेंगे ताकि किसी भी बच्चे को पढ़ने में दिक्कत ना हो वही रास गरबा के लिये उन्होंने बताया कि एसडीएम ऑफिस, बख्शी स्कूल, जिला सहकारी बैंक के पीछे व एसडीओपी ऑफिस के पास पार्किंग व्यवस्था बनायी जायेगी ताकि किसी को दिक्कत ना हो. जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू ने कहा कि नगर में शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की परंपरा रही है और उसी तरह हमें मिलकर धार्मिक सद्भाव के साथ नवरात्रि व दशहरा पर्व मनाना है वही पुलिस विभाग की नगर वासियों को किसी भी समस्या के समाधान के लिये अच्छी पहल खैरागढ़ बीट व्हाट्सप समूह बनाने की बधाई देते हुये उन्होंने विभिन्न दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों का नंबर भी इस समूह में जोड़ने की बात कही ताकि आयोजन में किसी तरह की दिक्कत ना हो. थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने कहा कि 9 दिन कठिन उपवास रखकर दर्शन करने सब मां दुर्गा के पंडाल पहुंचते है, शराबी लोग वहां तक ना पहुंचे इसके लिये सभी समिति सदस्य ध्यान रखे. उन्होंने गोली कांड की घटना पर कहां कि ऐसी घटनाये ना हो और आप लोग असामाजिक तत्वों से बचने की कोशिश करें वही कही भी कुछ गलत होने पर पुलिस प्रशासन को जानकारी देने की बात कही और उपस्थितजनों को सफल गणेश उत्सव की बधाई देते हुये दुर्गा उत्सव भी शांति पूर्वक मनाने की अपील की वही  छेड़खानी, पॉकेटमारी से लोगो की सुरक्षा करने और पुलिस को जानकारी देने व सावधानी बरतने की बात कही. नपा एल्डरमैन मनराखन देवांगन ने शहर के प्रमुख मार्गो में और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के लिये कड़ी पुलिस व्यवस्था करने की मांग की और पर्व के दौरान कुछ भी गलत करने वालों पर कठोर कार्यवाही की मांग की. भाजपा नेता महेश गिरी गोस्वामी ने कहा कि डीजे 80 डेसिबल से तो स्टार्ट होता है जिस पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वो शासन द्वारा तय मानक के हिसाब से अवैध है. पूर्व पार्षद सोनू ढीमर ने बताया कि गणेश उत्सव में विसर्जन के दौरान किसी के घर की सीढ़ी तो कही एसीपी तोड़ा गया जिस पर कार्यवाही होनी चाहिये थी इस पर एसडीओपी श्री सिन्हा व थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने आगामी दुर्गा विसर्जन में ऐसी शिकायत मिलने पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करने और उक्त डीजे व अन्य वाहन को जप्त करने की बात कही. इस दौरान उपस्थितजनों ने बताया कि नगर के कुल 17 प्रमुख स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित की जायेगी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad