रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा
स्थान छुरिया छतीसगढ
जाँच समिति गठन करने की मांग जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू से सभी किसानों के द्वारा किया गया
जिला पंचायत पहुचे बडी संख्या मे किसानों ने अपनी पीड़ा सुनाई : गीता घासी साहू
मटिया दर्री के किसान बड़ी संख्या में आज ज़िला पंचायत कार्यालय पहुचे। राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू को पत्र सौंपकर जांच टीम गठित करने के लिए सविनय निवेदन किया। किसानों ने पत्र सौंपते हुए बताया कि मटिया- दर्री एनीकट के गेट को विधि विपरीत बंद कर कृषकों की बेशकीमती जमीनों को नष्ट करने तथा एनीकट को ध्वस्त करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करने एवं कृषकों को हुए नुकसान का क्षतिपूर्ति/ मुआवजा राशि दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
इरिगेशन विभाग के द्वारा मटिया- दर्री एनीकट के गेट को बंद रखे जाने के फलस्वरूप हम कृषको के बेशकीमती जमीनों /फसलों को भारी नुकसान होने के साथ-साथ एनीकट की क्षतिग्रस्त होने पर शासन को आर्थिक क्षति हुई है। जिसके कारण संबंधित अधिकारी /कर्मचारी पूर्ण रूप से दोषी है। हमारी निम्न मांगों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण किया जावे। दोषी अधिकारियो कर्मचारियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर सेवा मुक्त कर करने की कार्यवाही की जाए। पीड़ित किसानों को भूमि की उपज अनुपात (खरीफ एवं रबी फसल )अनुसार मुआवजा दिया जावे। एनीकट के नीचे भाग में खुज्जी पुल तक एवं ऊपरी भाग में मटिया खार तक तटबंध का निर्माण कार्य अविलंब आरंभ कर किसानों के जीविकोपार्जन के साधन उक्त भूमि को पूर्ववत किया जाए।एनीकट निर्माण के कारण डुबान पानी के नीचे में आने वाली जमीनों का मुआवजा प्रदान किया जावे। उक्त एनीकट का निर्माण की जांच कराने एवं निर्माण कार्य में जो धांधली हुई उसके लिए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाही करवाएं व आर्थिक क्षति की वसूली की जावे एवं अपराधिक प्रकरण दर्ज की जावे।
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू को किसानों ने पत्र सौंपकर जांच टीम गठित करने की सविनय निवेदन किया. इस अवसर पर प्रदेश पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष भरत वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती इंदुमती साहू, जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चुनेस्वर साहू, डोगरगांव सेवा समिति अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, कृषक मीडिया प्रेम गोस्वामी , राजा जैन, मनबोधी पटेल, हरिशंकर साहू, विक्की मंडावी दीपचंद पटेल, कुन्जू पटेल, एस कुमार मंडावी, दुर्गेश पटेल फगनु पटेल ,तोरण पटेल, प्रेमू पटेल, हेमू पटेल ,विष्णु पटेल, चंद्रभान पटेल, परमानंद निषाद, महेंद्र साहू, पूसऊ पटेल, राधे किशुन पटेल, पलटू पटेल ,गणेश निषाद, साधु पटेल, गोपाल निषाद, शंकर पटेल ,अंकालू पटेल, मया मंडावी, लतखोर पटेल, दशरथ पटेल, देव सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.