रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा
स्थान .. छुरिया छत्तीसगढ़
"संजने संवरने लगा मां का दरबार"
मां करियाम पाठ में लगता है भक्तों तांता
छुरिया से 3किलो ग्राम लाममेटा के पास स्थित अंचल की आराध्य देवी मां करियाम पाठ देवी मंदिर स्थित है।
-मंदिर वनो एवं पहाडियो से प्राकृतिक सौन्दर्य से आच्छादित है। मंदिर के पास /भगवान शंकर व हनुमान मंदिर है।
-साल मे दो बार मनोकामना दीप प्रज्ज्वलित किये जाते हैं।
ऊपरी पहाड़ी पर सीढियो के जरिए भक्तजन माता दर्शन करने पहुंते है
छुरिया । छुरिया नगर से 3किलो मीटर दूर मां करियाम पाठ में नवरात्रि की तैयारी शुरु हो चुकी है । जंगल बीच में स्थित मां करियाम माता मंदिर में आस्था जनसैलाब उमडता लोग दूर दूर से मां करियाम का दर्शन करने पहुंचाते है ।मां करियाम पाठ सबसे प्राचीन मंदिर है ।मान्यता यहा है की किसी का पशु गुम गया है या पशु रास्ता भटक गया है मां के दरबार में याचना करने पर पशु मालिक के घर पहुंचा जाता है मां करियाम पाठ के दरबार से कोई खाली नही लौटा है मां दरबार में हर हर साल मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किया जाता है यहा 200से अधिक ज्योति कलश की प्रज्जवलित की जाती है । ग्राम लाममेटा के प्रत्येक घर घर से एक व्यक्ति मां दरबार में सेवा करता है । मंदिर में रंग रोगन साफ सफाई एंव ज्योति कलश की स्थापना की पूरी तैयारी हो चुकी है
बाइट महेश साहू (करियाम पाठ मंदिर ट्रस्ट सचिव ) लाममेटा सरपंच
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.