राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे कंलगपुर के चार बच्चो का हुआ चयन
गुण्डरदेही । महासंमुद मे 20 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे कंलगपुर के चार स्कूली बच्चो का चयन हुआ जिसमे ओमप्रकाश पोषण ठाकुर चित्रकांत यादव व गौरव सिन्हा शामिल है ये बच्चे ड्राप रो बाल बेस बाल साप्ट बाल रग्बी टेबल सांकर फ्लोर बाल जैसे आदि खेलो मे जोंहर दिखाएंगे संस्था के प्राचार्य टीएस कोल्हे ने बताया कि हर वर्ष बच्चो का चयन राज्य स्तर पर होता है
पिछले वर्ष 45 बच्चो का चयन हुआ था कोरोना के पहले एक ही वर्ष मे 106 बच्चो ने राज्य स्तर खेलकर स्कुल और जिला का नाम रौशन किया था इस उपलब्धि के लिए व्यायाम शिक्षक टीआर साहू को शिक्षक डीएल साहू डीके साहू एस सिंघारे वाई के साहू आरएन साहू एमएल साहू एन टंडन टीएस मंडावी एम धाबे रश्मि मालवीय सुनीता देवांगन अंजना चंद्राकर कंचनमाला महेश्वरी कल्पना सोनाली विश्वास मधु धुव्र सकुन साहू होमेशवर साहू केएल कुर्रे विजय साहू उमेश साहू व स्कुल संस्था के सदस्यगण व ग्रामवासी ने बधाई दी है
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.