भारत जोड़ो यात्रा करने वाले मंत्री, विधायक , गरीबों की आवास , पेंशन , युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, दैनिक वेतन कर्मियों को नियमित,पूर्ण शराब बंदी, की आवश्यकता को कब पुरा करेंगे।
गरीब जनता की हक अधिकार को तोड़ने वाले, मंत्री, विधायक आज किस अधिकार से भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं : विष्णु लोधी
क्या छत्तीसगढ़ के गरीब ग्रामीण जनता को मंत्री, विधायक न्याय दिला पाएंगे। या भारत जोड़ो यात्रा एक मात्र राजनीति ड्रामेबाजी बन के रह जायेगी : (विष्णु लोधी)
महेन्द्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ रिपोटर डोंगरगढ़ जनता कांग्रेस छ्त्तीसगढ़ जे ,के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि । छत्तीसगढ़ की लगभग 80 प्रतिशत आबादी गांवों में बसती है।और गांवों से ही सत्ता सरकारें तय होती है। यह कहना भी ग़लत नहीं होगा । पर आज इन्हीं गांवों के गरीब जनता को आवास , पेंशन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। कांग्रेस सरकार जिस घोषणा पत्र की दम पर छ. ग. विधानसभा चुनाव को जीत की वजह मानते हैं। पर आज के तारीख में यही कांग्रेस के मंत्री, विधायक सायद भूल गए कि उन्होंने गरीब , मजदूर , किसान, युवाओं इन सभी परिवार से ताल्लुक रखने वाले पेंशन धारियों के लिए प्रतिमाह 1500 रूपये पेंशन देने का जो वादा किया था। युवाओं को 2500 रूपया बेरोजगारी भत्ता , किसानोें को दो साल का बोनस , दैनिक वेतन कर्मियों को नियमित , पूर्ण शराब बंदी यह सब महज एक वादा ही रह गया है। वहीं गरीबों कि पक्का मकान की सपना को पुरा करने वाले केन्द्र की भाजपा सरकार की एक मात्र योजना प्रधानमंत्री आवास को छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार ने अपनी राजनीतिक स्वार्थ के चलते आवास योजना के तहत बनने वाले पक्का मकान निर्माण कार्य को भी बंद करवा दिया है और इन्हीं गांवों की गरीब जनता की हक अधिकार को तोड़ने वाले, मंत्री, विधायक आज किस अधिकार से भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं। वहीं जिले के विधायक व मंत्री अपने भाषण में अपने शासनकाल की तारीफ करते नहीं थकते। पर क्या वह पेंशन धारियों की पेंशन की चिंता और जरूरतमंदों की आवास की चिंता करते हैं। जिस पेंशन धारियों को कांग्रेस सरकार प्रतिमाह 1500 रुपये पेंशन देने का वादा किया था। वह कब पूरा कर रहे है। साथ ही जरूरतमंदों की आवास योजना जो की बंद पड़ी निर्माण कार्य को पुनः कब चालू कर रहे है। क्या छत्तीसगढ़ के गरीब ग्रामीण जनता को मंत्री, विधायक न्याय दिला पाएंगे। या भारत जोड़ो यात्रा एक मात्र राजनीति ड्रामेबाजी बन के रह जायेगी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.