रिपोर्टर .. राधेश्याम शर्मा
छुरिया छतीसगढ : पाइप लाइन खुदाई से ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी। ठेकेदार व विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण । कई लोग हो चुके हैं दुर्घटना का शिकार ।
छुरिया :- (फोटो ) केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण व महत्वकांक्षी योजना " हर घर जल हर घर नल " योजना ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन रहा है विकासखंड के ग्राम भोलापुर में लाखों की लागत से नल जल योजना का काम चल रहा है जिसमें ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों का लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है गांव में पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है जो परेशानी का सबब बन गया है ।
ग्राम के वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड क्रमांक 2 तक गली में पाइप लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार द्वारा कंक्रीट सड़क (सीसी रोड ) को जेसीबी मशीन से खुदाई कर भगवान भरोसे छोड़ दिया है जिसमें कई लोग दुर्घटना का शिकार हो गया, गलियां कीचड़ से लथपथ हो गया है जिसमे ट्रैक्टर, बैलगाड़ी चलना भी मुश्किल हो गया है किसानों का इस मार्ग से किसानी कार्य के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
ठेकेदार को वार्ड के लोगों ने कई बार खुदाई की गई नाली को मरम्मत करने की बात कही गई लेकिन लगभग एक माह से सीसी रोड को खोदकर ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया जिसमें लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है, कई लोग गली में दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं जिसकी जान जाते-जाते बची है । ग्रामीणों का कहना है की आने वाले दिनों में खेती किसानी का कार्य शुरू हो जाएगा जिसमें किसान धान ढुलाई का काम बैलगाड़ी और ट्रैक्टर से करेंगे लेकिन वर्तमान स्थिति को देखकर ऐसा लगता नही है कि इस मार्ग से किसान किसानी कार्य कर पायेगा ? ।
जिसके कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है वहीं ग्रामीणो द्वारा कई बार गली मे नल जल के लिए खोदे गए सी सी सड़क को मरम्मत की मांग की है लेकिन ठेकेदार द्वारा इस पर कोई सुनवाई नहीं की है । ठेकेदारों व विभाग के खिलाफ ग्रामीण कभी भी सड़क पर उतर सकते हैं ग्रामीणों ने जल्द से जल्द गली की मरम्मत की मांग की है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.