थाना नूराबाद पुलिस व्दारा खनन माफिया के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान | अवैध पत्थर से भरा ट्रेक्टर ट्रोली जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
| श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष बागरी श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रायसिंह नरवरिया के दिशा निर्देशन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय वामौर श्रीमती दीपाली चंदौरिया के मार्गदर्शन में अवैध खनिज परिवहन की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 27.09.22 को थाना नूराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से गणेश बाजार नूराबाद से एक ट्रैक्टर ट्रोली जो अवैध रूप पत्थर भरकर कहीं बेचने की फिराक में जा रहा है
जिसकी घेराबंदी कर पकड़कर थाने पर लाया गया जो थाना नूराबाद पर सुरक्षार्थ खड़ा किया गया । वापसी पर प्रकरण धारा 379414 ताहि 4 ( ए ) 21 ( 1 ) खान और खनिज ( विनियम एंव विकाश अधिनियम ) . 18 ( 1 ) | मध्यप्रदेश खनिज ( अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण निवारण ) अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया । सराहनीय भूमिका : उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नूराबाद निरीक्षक शैलेन्द्र गोविल उनि उपेन्द्र पारासर प्र . आर . 1299 करतारप्र.आर .711 अजय , आर . 1294 अभिषेक आर / 772 अशोक आर / 907 रणधीर , थाना नूराबाद का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.