मुंम्बई से शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु का बलौदाबाजार में आत्मिय स्वागत
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल:-शिवसेना छत्तीसगढ़ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु समेत जाँजगीर चापा जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलोत समेत जिले के प्रमुख पदाधिकारीयों के मुम्बई से बलौदाबाजार प्रथम आगमन पर संतोष यदु के समर्थको व शिवसैनिको ने गार्डन चौंक पर आतिशबाजी करते हुए ढ़ोल नगाड़े के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रैली निकालते हुए मातोश्री भवन पहुंचे जहाँ पर यदु के परिजन व शिवसैनिको ने आरती उतारकर मातोश्री में प्रवेश कराया ।
संतोष यदु ने सभी शिवसैनिक व समर्थको का आभार मानते हुए कहा की मेरे कार्यकर्ता मेरे समर्थक मेरी आत्मा हैं आज ईतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे माननीय उद्धव बाला साहेब ने दिया हैं उसका श्रेय मेरे कार्यकर्ताओं को जाता हैं जिन लोगों ने दिन रात आमजनो की सेवा में मुझे साथ दिया मैं निश्चित ही पार्टी को आगे बढ़ाकर अलग पहचान दिलाएगे । स्वागत करने वालो में जिला महासचिव मनहरन साहु , दिलीप साहु , भीखम यदु , ओमकार वर्मा , मुकेश साहु , जिला सचिव शिवचंद निर्मलकर , राजेश ध्रतलहरे , जिला उपाध्यक्ष रामसिंग सोनवानी , गंगोत्री साहु , लोकेश्वरी चौहान , विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर जांगड़े , ब्लाँक अध्यक्ष तिल्दा - नेवरा बद्री प्रसाद वर्मा , बलौदा ब्लाँक अध्यक्ष विशाल महिलांगे , धिरज यादव , प्रितम वर्मा , दिपक वर्मा , सन्नी चौहान , दिनेश यादव , गीता यादव , राजेश्वरी ध्रुव , अशोक देवागन , कुंती कुम्हार , जितेन्द्र साहु , मनीष बार्ले , एवं सैंकड़ो शिवसैनिक शामिल हुए


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.