कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा:— धीमी गति पर जतायी नाराजगी...
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम/गंभीरता से कार्य नहीं करने पर दो ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश,घरेलू नल कनेक्शन के 8543 कार्य पूर्ण, प्रगतिरत कार्यो को 5 अक्टूबर के पहले पूर्ण करने के निर्देश...
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 सितंबर 2022/कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मिशन के कार्य धीमी गति से होने पर नाराजगी जतायी और गंभीरता से कार्य नहीं करने पर दो ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। उन्होंने 75 प्रतिशत से अधिक हो चुके प्रगतिरत कार्यों को 5 अक्टूबर के पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता में लेकर तकनीकि स्वीकृत हो चुके कार्यों का निविदा एवं एजेंसी तय कर तत्काल कार्यादेश जारी करने को कहा। उन्होंने जनपदवार स्वीकृत कार्यो, पूर्ण कार्यो एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की तथा पूर्ण हो चुके कार्यो का सत्यापन थर्ड पार्टी से कराने कहा। उन्होने पंचायतों को हस्तांतरित कार्यो के संचालन एवं रखरखाव के लिए समिति गठित करने कहा तथा समिति में जनपद सीईओ, कार्यपालन अभियंता आरईएस, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम संगठन के सदस्य को शामिल करने कहा।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यो को गंभीरता से नही लेने तथा समय सीमा में कार्य प्रारंभ नही करने पर संबंधित ठेकेदार राजीव एसोसिएट और घनश्याम जांगड़े को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्य पालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर के उराव ने बताया कि जिले में 222 गांवों में 82 हजार 456 घेरलु कनेक्शन की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है इनमें से 120 गांवोें में 27 हजार 220 कनेक्शन के लिए कार्यादेश हो चुके है। उन्होने बताया कि 104 गांवो मंे 20 हजार 212 घरेलू कनेक्शन के कार्य चल रहे है अब तक 43 गांवों में 8 हजार 543 घरेलू कनेक्शन के कार्य पूर्ण हो चुके है। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी श्री बघेल एवं उप अभियंता श्री पवार सहित जिला समन्वयक उपस्थित थे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.