शासकीय महामाया महाविद्यालय में बॉटनी की कक्षाएं प्रारंभ करने के विषय मे NSUI छात्र संगठन रतनपुर ने दिलशाद मिर्ज़ा के नेतृत्व में प्राचार्य से की मुलाकात
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर....शासकीय महामाया महाविद्यालय में बीएससी डिपार्टमेंट में बॉटनी क्लास नही होने के कारण आज बिलासपुर जिले के NSUI अध्यक्ष रंजीत सिंह के आदेशानुसार एन. एस. यू आई छात्र संगठन रतनपुर ने छात्र नेतृत्व में दिलशाद बेग की नेतृत्व में प्राचार्य जी से मुलाक़ात कर बॉटनी की जल्द से जल्द कक्षाये प्रारम्भ करने के विषय मे सभी छात्र छात्राये अपनी बातें रखी ।जिसमे प्राचार्य महोदय द्वारा ये अस्वासन दिया गया कि 1सप्ताह के अंदर बॉटनी की कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएगी इसमें विशेष रूप से मिर्ज़ा दिलशाद बेग , ब्लॉक अध्यक्ष राघवेन्द्र दुबे,अभिनव तिवारी,सुमित दुबे,जयप्रकाश साहू, सुधीर,मानस,अंकित जायसवाल,राजेश कश्यप,सुनील मांडवा,अभिषेक,सुभम ,छाया राज,अंकिता,ज्योति , राजेश्वरी ध्रुव,ममता,किरण सैकड़ो छात्र छात्राये मौजूद रहे


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.