Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, September 27, 2022

निरुद्ध बंदियों के आयु सत्यापन हेतु विशेषज्ञ समिति ने किया निरीक्षण

 निरुद्ध बंदियों के आयु सत्यापन हेतु विशेषज्ञ समिति ने किया निरीक्षण



सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट


कसडोल जिले में निरुद्ध बंदियों के आयु सत्यापन हेतु विशेषज्ञ समिति द्वारा उपजेल बलौदाबाजार का निरीक्षण किया गया। विशेषज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा जेल परिसर में निर्धारित बैरक में जाकर जेल में निरूद्ध 18 से 21 वर्ष के बंदियों से उनकी आयु, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी ली सभी निरूद्धों के द्वारा उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होने की जानकारी प्रदान की गयी 18 वर्ष से कम उम्र के संदेहप्रद 3 बच्चों का नाम मुख्य प्रहरी उपजेल बलौदाबाजार को दी गयी है ताकि उनके द्वारा आयु सत्यापन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सके। आयु सत्यापन उपरांत 18 वर्ष से कम आयु निर्धारण पर बालकों को बाल संप्रेक्षण गृह में स्थानांतरित करने तथा प्रकरण को किशोर न्याय बोर्ड में स्थानांतरित करने की कार्यवाही संपादित की जा सके जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आदित्य शर्मा द्वारा निर्देश दिया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का चिन्हांकन संदेह होने की स्थिति में त्वरित सूचना जिला बाल संरक्षण इकाई को दिये जाने हेतु कहा गया ताकि प्रकरण में किशोर न्याय बोर्ड में स्थानांतरित तथा बालकों को किशोर न्याय बोर्ड में स्थानांतरित किया जा सकें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों को समाज के मुख्य धारा से जोडने के लिए मस्तिक में सकारात्मक परिवर्तन हेतु योग, प्रणायाम, संतुलित आहार नियमित करने व यदि किसी बंदी को रात में निंद न आये, चिडचिडापन आये घबराहट व मानसिक समस्या आये तो चिकित्सकीय परीक्षण अतिआवश्यक बताया गया निरीक्षण के दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आदित्य शर्मा, जेल अधीक्षक अभिषेक मिश्रा, सदस्य विधिक सेवा प्राधिकरण संजय सोनी,रमेश पटेल, बालक कल्याण समिति के सदस्य प्रवीण अग्रवाल, वीणा वर्मा, क्लीनिकल साईकोलाजिस्ट मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम मोहिन्दर घृतलहरे,बाल संरक्षण अधिकारी दीपक राय उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad