Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, September 27, 2022

कसडोल ब्लॉक के अंतर्गत बार नवापारा अभ्यारण्य के ग्रामीणों ने जल्द विस्थापन की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 कसडोल ब्लॉक के अंतर्गत बार नवापारा अभ्यारण्य के ग्रामीणों ने जल्द विस्थापन की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन



सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट


कसडोल बार नवापारा अपनी मूलभूत समस्याओं से ग्रसित हो कर आखिरकार अभ्यारण्य क्षेत्र के वन ग्राम बार के ग्रामीणों द्वारा बलौदाबाजार भाटापारा ज़िले के कलेक्टर को संयुक्त ज़िला कार्यालय बलौदाबाजार एवं वनमंडलाधिकारी कार्यलय पहुंच वन ग्राम बार के विस्थापन हेतु आज ज्ञापन सौंपा गया ग्राम बार के विस्थापन समिति द्वारा ग्राम पंचायत प्रस्ताव एवं समस्त विस्थापित होने वाले परिवारों की सूची कलेक्टर को सौंपे गये।जन दर्शन कार्यक्रम के दौरान सौंपे गए लिखित आवेदन में कहा गया है कि हम वन ग्राम बार के करीब 400 परिवार इस बारनवापारा अभ्यारण्य से विस्थापन हेतु अपना आवेदन स्थानीय बार नवापारा अभ्यारण्य वन अधीक्षक  को आवेदन प्रस्तुत कर शीघ्र विस्थापन की मांग रखें हैं।ताकि शासन के एक निर्धारित माप दण्ड में हम सभी 12-13 साल पूर्व यहां के तीन ग्राम नवापारा,लाटादार एवं रामपुर को विस्थापन कराये गये परिवारों की भांति ही लाभान्वित करा कर यथा शीघ्र ही विस्थापन नीति के तहत आज की वर्तमान निर्धारित माप दण्ड में विस्थापन कराया जा सके।इससे ना केवल हम समस्त आवेदक परिवारों का जीवन स्तर सुधरेगा बल्कि यहाँ इन वनों में बड़ी तादात में पाये जाने वाले विभिन्न प्रजातियों के वन्य जीव जन्तुओं सहित पेड पौधों का भी संरक्षण-संवर्धन हो सकेगा जैसे कि उल्लेखित ग्रामों का यहां से अन्यत्र विस्थापन होने से यहां वन्य जीव जन्तुओं को आबाद स्वतंत्र विचरण चारागाह व प्राकृतिक रहवास के लिए विशाल भूखण्ड प्राप्त हो सका है।वहीं पूर्व में उन विस्थापित परिवारों की तरह शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क, बिजली,पानी इत्यादि तमाम मूलभूत सुविधाओं से हमे जुड़ने का अवसर भी सुलभ हो सकेगा उन्होंने कहा कि आवेदन में लिखित विषयों पर उचित कार्यवाही करते हुए शीघ्र विस्थापन कराया जावें उक्त आवेदन में वन अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य को पूर्व में प्रस्तुत किये गए समस्त दस्तावेजों की पावतीयों की छाया प्रतियाँ संलग्न किया गया आवेदन कर्ताओं में विस्थापन समिति से सुखचंद ध्रुव, राजकुमार दीवान देवनाथ निषाद, ढाकेश्वर चौहान,बाबूलाल ध्रुव,लल्लूराम ठाकुर,भागवत सिंह ठाकुर एवं शिव ठाकुर उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad