संजू महाजन के साथ सोमेश लहरें की रिपोर्ट
छुईखदान थाना मे टी आई राजेश साहू ने रखा शांति समिति का बैठक बैठक में नगर के अधिकारी कर्मचारी रहे उपस्थित
छुईखदान --- थाना छुईखदान मे शांति समिति की बैठक नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को ध्यान मे रखते हुए लिया गया जिसमे नवरात्रि के समय शांति व्यवस्था कायम रखने के उपाय दशहरा कार्यक्रम रावण दहन एवं इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध मे फिक्स पॉइंट बेरी कटिंग्स पुलिस बल तैनात करने इत्यादि के संबंध मे चर्चा किया गया किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि ना हो इसलिए सुरक्षात्मक उपाय सुझाव आम जनता से लिया गया तथा सभी से नवरात्रि एवं दशहरा का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु अपील किया गया इस मीटिंग के दौरान कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत व्हाट्सएप ग्रुप एवं एक्सीडेंटल पॉइंट्स के संबंध मे भी आवश्यक चर्चा किया गया शांति समिति की बैठक मे प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष पार्तिका महोबिया संजय महोबिया विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र तिवारी पार्षद इमरान खान पन्ना मंडावी वैभव वैष्णव प्रेमपाल सुरेश यादव राकेश वैष्णव विक्रांत चंद्राकर अर्जुन महोबिया चिंटू महोबिया टी आई राजेश साहू सहित थाना स्टाफ एवम् अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.