दिमनी पुलिस की बड़ी सफलता ने एक कट्टा व एक राउंड सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना दिमनी पुलिस व्दारा आरोपी गिरफ्तार कर कब्जे से एक 315 बोर कट्टा एवं 1 जिन्दा राउण्ड किया जप्त पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना आशुतोष बागरी व्दारा चलाये जा रहे अवैध हथियार , शराब , जुआ , सट्टा , मिलावट खोरो की रोकथाम संबंधी अभियान के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया के निर्देशन व एसडीओपी महोदय अजाक सुरेन्द्रसिंह तोमर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 23/09/2022 को मुखविर की सूचना पर से ग्राम चोरपुरा रोड हार में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया व उसके कब्जे से एक 315 बोर कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड को जप्त किया जाकर थाना दिमनी में अपराध क्र .206 / 22 धारा 25 , 27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कार्यवाहक निरीक्षक मंगलसिंह पपोला, उपनि उपेन्द्रसिंह , सउनि एन . आर शर्मा , आर . 655 अनिल तोमर , आर . 355 लोकेन्द्रसिंह , आर .536 रूपेशसिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.