दिनांक 26/9/22को पुलिस अधीक्षक महोदया सु श्री अंकिता शर्मा गंडाई भ्रमण दौरान गंगाई मंदिर दर्शन के लिए गई थी जहा मंदिर में एक बालक से मैडम द्वारा कौन कक्षा पढ़ते हो पूछने पर बालक स्कूल नही जाता हु बोला। तब मैडम द्वारा थाने के उपनिरीक्षक रामनरेश यादव जो ड्यूटी पर मंदिर परिसर में थे उन्हें बालक को स्कूल दाखिला करने निर्देशित किए थे जिसके पालन में गंडाई शहर में ऐसे बालको का पता लगाने कर्मचारियों को उनके बिट pr रवाना किया गया था जो ऐसे 10बालको को चिन्हाकित किया गया जो करोना कल समय स्कूल जाना बंद कर दिए थे उनके पलको से मिलकर तथा संबंधित स्कूल के प्राचार्य से मिलकर बच्चो पुनः दाखिला कराया गया और बच्चो के पलको को समझाइए दिया गया को बच्चो को लगातार स्कूल भेजकर शिक्षित कराए
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.