मानपुर -हजरत पैगम्बर मोहम्मद( साहब के जन्मदिन पर्व जश्ने ईद मिलादुन्नबी मुस्लिम समाज के लोगो के द्वारा बस् सटेन से जामा मस्जिद को विद्युत की रौशनी रंग बिरंगे तोरण और झण्डो से सजाया गया,
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का यौमे विलादत (जन्मदिवस) जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर् पर् मानपुर मे शानो शौकत और अकीदत सादगी न्और एहतराम के साथ मनाया गया रात में तकरीर का प्रोग्रम् रखा गया है रात्रि में लंगर भी रखा गया है। जामा न्मस्जिद मे परचम कुसाई की रस्म अदा की गई और सलातो सलाम की नजराना पेश किया इमाम् कलिम् रजा ने दुआ मांगी इस दिन मुस्लिम समाज न्न्के लोगन् कब्रिस्तान मे भी पहुंचकर अपने !मरहुमो को याद करते हुए उनके कब्रो मे फुल व दुआ करने पहुचे साथ ही घरो-घर मुस्लिम समाज के द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाने के साथ फातिया की गई है, मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व को सफल बनाने के लिए मस्जिद से लेकर बजार् र्चौक तक सजावट की गई है,सुन्नि जामा मस्जिद मानपुर को अच्छी तरह से सजाया गया है। इस अवसर मे इमाम सहित समाज के हैदर खान बशीर खान रफीक खान सलीम खान जिब्रएल् खान ,जाबिर खान ,आशिफ् खान ,फिरोज खान असलम खान ,सहादत खान,रियाज खान तोउफिक् खान रज्जाक खान ,जून खान,मोह सिन खान ,कलाम खान,सरदार खान ,अनवर खान इब्राहिम खान मुन्ना खान ,सुब् हाँन् खान समाज प्रमुख उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.