*खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के कार्यक्रम मे सम्मलित हुई जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष किरण वैष्णव*
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम किरगाहाटोल मे एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिस के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण रविन्द्र वैष्णव सम्मिलित हुई.श्रीमती किरण वैष्णव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है,
कबड्डी का खेल आत्मरक्षा और आक्रमण का पाठ पढ़ाता है,ये कबड्डी का खेल हमें बहुत कुछ सिखाता है.समिति के सदस्यो व ग्राम वासियों के द्वारा जनपद अध्यक्ष किरण वैष्णव जी का जोरदार स्वागत किया गया.साथ ही ग्राम दतरेंगा में भव्य रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता के आयोजन मे भी जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव सम्मिलित हुई. व ग्राम जयसिंग टोला मे गणपति उत्सव समिति के द्वारा रामायण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें भी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव सम्मिलित हुई.
श्रीमती वैष्णव ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिसके मन में श्री राम है, भाग्य में उसके बैकुंठ धाम है, प्रभु श्री राम जी के चरणों पर जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है. साथ ही ग्राम थैली टोला मे रामधुनी के आयोजन में भी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव जी सम्मिलित हुई . श्रीमती किरण वैष्णव ने कहा कि आपके गांव थैलीटोला में राम नाम की गंगा बह रही है,
आप सभी भगवान श्री राम को जीवन का परम सत्य मान कर, जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो, प्रभु श्री राम जी सदा आपके साथ है, इस अवसर पर रविन्द्र वैष्णव अध्यक्ष भाजपा मंडल छुरिया ,हेमिन साहू जनपद सदस्य, महेश चंद्रवंशी जनपद सदस्य प्रतिनिधि, विष्णु साहू जनपद सदस्य प्रतिनिधि, मदराजी चंद्रवंशी, पूर्व जनपद सदस्य, प्रकाश मोटघरे ,पूरण यादव,रामभरोसा चंद्रवंशी, हूमन पड़ैती,रमेश पडौती, चेतन कमलेश्वर, मोहित साहू, दयाराम चंद्रवंशी, टी आर चंद्रवंशी, उदयराम चंद्रवंशी,केशव निषाद,राम ग़ुलाल विश्वकर्मा,मनीष निषाद,बिशरू चंद्रवंशी,उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.