खुज्जी विधानसभा के ग्राम शिकारीमाहका में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि : जगजीत सिंह भाटिया (लक्की)पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो (छ. ग)
खुज्जी विधानसभा के शिकारीमाहका में रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि - जगजीत सिंह भाटिया (लक्की) पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो , अध्यक्षता - मीना कुंजाम (सरपंच) विशेष अतिथि - वैधराज , गोपाल प्रसाद तिवारी, चुरामन साहु , कौशल साहु, बैसाकु साहु, शिकारीमाहका में पहुंचे भाटिया ने कहा की जिस किसी विषय में प्रतियोगिता होती है , की ये निश्चित है ,कि उक्त प्रतियोगिता में समिलित प्रतिभागी का गुणवकता का मानक बढ़ता है । नृत्य कला हमारे पुरातन काल से चला आ रहा है। गीत संगीत का हम सभी के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है ।
इनका स्वरूप अलग अलग रूप में होते है । इसके माध्यम से मानव के जीवन में एक प्रकार की खुशी मनोरंजन और तनाव से मुक्ति का एक अच्छा मार्ग है। गीत संगीत के माध्यम से भी व्यक्ति अगर चाहे तो इन्हीं विषयों पर अच्छा कार्य करके अपने उज्जवल भविष्य इस क्षेत्र में भी बना सकते है। यंग ब्रदर्स समिति के सदस्यों से निवेदन करता हूं की समय के अनुरूप नीत नए आयोजन इस ग्राम में चलते रहे । किसी भी प्रकार के योजना के पत्र व्यक्ति को उस योजना का लाभ मिले उसे जानकारी दें।यही मैं शिकारीमाहका के यंग ब्रदर्स समिति से निवेदन करता हुं। एवं समस्त ग्रामवासी यंग ब्रदर्स समिति के सभी सदस्यों को मेरे ओर से प्रणाम , जय श्री राम आप सभी ने मुझे बुलाया मान दिया इसके लिया मैं आपका ह्रदय से धन्यवाद करता हुं। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुरानिक, रवि सिन्हा, कुमान,बलराम राणा,एकलव्य,युगल किशोर,रिखीराम ,भूपेंद्र कुमार, यशपाल, संदीप, रविंद्र, अनिल, भोज,कुलेश्वर,भुनेश्वर,भारत यादव,कैलाश,हिमांशु,ईश्वर, नरेंद्र, शिवम, मनीष, दिनेश साहु, आयुष दुबे, समस्त ग्रामवासी यंग ब्रदर्स समिति शिकारीमाहका उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.