रिपोर्टर -योगेन्द्र सिंगने
मोबाइल नम्बर -8964038119
स्थान-मोहला छत्तीसगढ़
जिला मुख्यालय मोहला मे गौरा गौरी पूजन का कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
हर साल की भांति इस बार भी मोहला मे गौरा गौरी पूजन का कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
सरपंच ग्राम पंचायत मोहला श्रीमती सरस्वती ठाकुर ,श्री लक्ष्मेद्र शाह जी ,पूर्व सरपंच श्री जग्गू सॉरी ,मां दुर्गा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धनंजय पांडे ,ग्राम पटेल होरी लाल 'जी साहू श्री सतीश ब्योहरे जी , ग्राम बैगा शिशुपाल यादव ,श्रीमती सावित्री नेताम , सुभद्रा नेताम ,माँ सरस्वती समिति के अध्यक्ष रितेश परिहार जी ,मुकेश पाल ,शीतल ब्यौहरे, सोनशाय सिन्हा, दिलीप सिंगने ,खोरबाहरा यादव, कुंती पाल सुशीला साहू जी विमला साहू जी भूरी बाई दिनेश यादव व ग्रामवासी की उपस्थिति में गौरा गौरी कार्यक्रम आयोजन किया गया रात्रि मे ही रामधुनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रातः 4:00 बजे विसर्जन का कार्यक्रम हुआ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.