सी एन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया एवं जयप्रसाद सल्लाम की रिपोर्ट
आज सर्व आदिवासी समाज ,मिशन मध्य भारत आदिवासी बचाओ आंदोलन लखनादौन द्वारा विक्की कहार की हत्या में आदिवासी समाज के वेक्ती संतोष धुर्वे को पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे में पसाकर जेल भेजे जाने के विरोध में मोन विरोध रैली और ज्ञापन कार्यक्रम कार्यक्रम में रानी दुर्गावती चोक से पेट्रोल पंप चौराहे लखनादौन में पुलिस द्वारा अधिवक्ता देवसिंह कुमरे ,एडवोकेट झनकू लाल कुमरे,
रितेश काकोड़िया,प्रेमलाल ,इन वाती और समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लखनादौन पुलिस द्वारा धारा 151दंड प्रक्रिया साहिता के तहत कार्यवाही की गई जबकि आंदोलन कारी सर्व आदिवासी समाज द्वारा महा माहिम राष्ट्रपति महोदय भारत,और माहिम राज्यपाल के नाम से ज्ञापन मोन रेली के माध्यम से सोपने जा रहे थे,जिसमे छेत्रीय संसद और केंद्रीय मंत्रिय माननीय फगग्न सिंह कुलस्ते जी को ज्ञापन देने जाने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आंदोलन को रोकते हुए पुलिस ने बिना कोई अपराध और जुल्म के न्याय की मांग करनेवाले आदिवासी समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं के ऊपर झूठा 151का मुकदमा लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया,,,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.