रिपोर्टर बैजनाथ पटेल कोंचरा
बेलगहना...... छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आगाज छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 23 का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब पर ग्राम पंचायत स्तर पर जिला कांग्रेश महामंत्री गणेश कश्यप ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग के खेल तीन स्तर 0से 18 वर्ष 18वर्ष से 40 वर्ष एवं 40 वर्ग से अधिक आयु वर्ग के दलीय खेल गिल्ली डंडा, पेिट्टुल,संखली लंगडी दौड़,कबड्डी,खो खो, रस्साकशी,बाटी,कंचा तथा एकल खेल बिल्लस फुगड़ी गेडी दौड़, भंवरा,100 मीटर दौड़,लंबी कूद कुल 14 पारंपरिक खेल विधाएं सम्मिलित है जिसका आयोजन दिनांक 06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक प्रतिदिन खेलकूद का आयोजन कर चयन किया जाना है राजीव युवा मितान क्लब ग्रामीण क्षेत्र के प्रथम स्तर पर छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल के उद्घाटन समारोह के मुख्यतिथि जिला कांग्रेस महामंत्री गणेश कश्यप कोंचरा पंचायत के सरपंच बलभद्र सिंह ठाकुर सचिव छोटेलाल पटेल, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष गौ शीतल पटेल, ब्लॉक कांग्रेस बेलगहना उपाध्यक्ष भूषण यादव स्कूल प्रधानपाठक अशोक कश्यप, जनक सिंह राज , युवा मितान क्लब अध्यक्ष बैजनाथ पटेल सचिव दुर्गेश पटेल उपाध्यक्ष मिथिलेश गुप्ता कल्याण सिंह खुसरो शिव कश्यप उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.