शिवसेना बलौदा बाज़ार जिला अध्यक्ष मनहरण साहू का सिमगा आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल:- शिवसेना सिमगा इकाई के द्वारा जिला के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जी का सिमगा आगमन मे फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया जिसके बाद बड़े हर्ष उल्लाश की साथ सभाकक्ष में शिवसेना जिला अध्यक्ष मनहरण साहू एवं जिला महासचिव ओमकार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक लिया गया जिसमें कई अहम मुद्दो पर चर्चा करते हुए बलौदाबाजार विधानसभा में चलाए जा रहे एक लाख सदस्य बनाने के अभियान को पुरा कराने का निर्देश भी दिया गया ।शिव सैनिकों
को सम्बोधित करते हुए मनोबल बढ़ाया और सभी शिवसेना के कार्यकर्ताओं को दृण संकल्प दिलाया की हम सब उद्धव बाला साहब ठाकरे जी के सिद्धान्तों मे चलते हुए शिवसेना पार्टी का परचम लहराते हुए आने वाले चुनाव मे ज्याद से ज्याद प्रत्यासी जीत दिलाएंगे जिसमें प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष महारण साहू, जिला महा सचिव ओमकार वर्मा जिला सचिव राजेश घृतलाहरे जिला कार्यकारिणी सदस्य रामप्यारी निषाद तिल्दा ब्लाक अध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा , सचिव शंकर ध्रुव , उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू, नगर अध्यक्ष तिल्दा संतोष यदु
करहुल ग्राम अध्यक्ष तिलक एवं शिवसैनिक शामिल हुए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.