जिला -महासमुंद।
थाना पिथौरा।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महासमुंद के द्वारा हमर बेटी हमर मान एवम जिंदगी मिलेगी ना दोबारा के तहत पिथौरा थाना के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा एवं चंद्रपाल डड़सेना कॉलेज पिथौरा में पहुंचा
अंजोर रथ चलित थाना प्रोजेक्टर के साथ जागरूकता यातायात एल्बम फिल्म वीडियो भी दिखाया गया जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल(भापुसे)एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव के निर्देशानुसार एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री राजेश देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा श्री प्रेम लाल साहू , यातायात थाना प्रभारी श्री इंद्रभूषण सिंह पिथौरा थाना प्रभारी श्री राकेश खुटेश्वर जी, शिवचरण तिवारी प्राचार्य चंद्रपाल डड़सेना महाविद्यालय , सुख सिंह दीवान, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाओं, रमेश श्रीवास्तव,आरक्षक मिहिर बिसी, वृंदावन भोई,घनश्याम निराला टीम के साथ थाना प्रभारी राकेश खुटेश्वर के मार्गदर्शन में विशेष आरक्षक मास्टर ब्लास्टर ट्रेनर-मनोज डडसेना एवं पुलिस के द्वारा आज दिनांक 18/10/2022 को *हमर बेटी हमर मान* एवम *जिंदगी मिलेगी ना दोबारा* जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को जागरूक किया गया,जैसे बिना सीट बेल्ट के वाहन नहीं चलाना, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना, तेज गति से वाहन नहीं चलाना, दोपहिया वाहन में तीन सवारी नहीं चलना, ट्रैफिक सिग्नलों/नियमों का पालन करना, बिना लायसेंस के वाहन नहीं चलाना, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करना एवं प्राथमिक उपचार हेतु डायल 112, 108 एवं महिला अभिव्यक्ति ऐप 🆘डाउनलोड करने एवम महिला संबधित अपराधों के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही कैरियर मार्गदर्शन किया गया साथ ही खेल अनुशासन, पढ़ाई में कला कौशल विकास में सामने आने जागरूक किया गया सैकड़ों के संख्या में ग्रामीण घ्यान से सुने
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.