छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक खेल कार्यक्रम धनसीर में आदिवासी नेता व जनपद सदस्य प्रतिनिधि सहदेव सिंह सिदार
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल:-छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्या मुख्यमंत्री भूपेश के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के हर ग्राम पंचायत में इन दिनो छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक कि खेल राजीव युवा मितान क्लब के व्दारा आयोजित हो रहे है और छत्तीसगढ़ की विधा परंपरा और खेलो को जीवित रखने यह मुख्यमंत्री की अच्छी पहल मानी जा रही है इसी के तहत बिलाईगढ़ ब्लाक का ग्राम पंचायत धनसीर में राजीव गांधी युवा मितानीन क्लब व्दारा भी खेलो का आयोजन किया गया
जिसमें क्षेत्र दमदार आदिवासी नेता व जनपद सदस्य प्रतिनिधि सहदेव सिंह सिदार बतौर मुख्य अतिथि खेल में सामिल हुए , और प्रतिभागियों का हौसला अफजाई की। और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की आयोजन से छत्तीसगढ़ की विधा परंपरा को जीवित रखने की सही माध्यम है ‘ सरकार की इस मंशा को आज राजीव युवा मितान क्लब के साथी गण साकार करने में जुटे है। छत्तीसगढ़ के मुख्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बहुत-बहुत धन्यवाद ‘जिन्होने छत्तीसगढ़ीया वाद को जागृत कर सम्मान दिलाने का काम की है।
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा हैं कार्यक्रम में युवा मितान कल्ब अध्यक्ष चंद्रशेखर कंवर , सदस्य सुरेंद्र कुमार, संजय सिंह कंवर अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग, मेहतर सिदार अध्यक्ष सवरा समाज ,जनपद पंचायत सदस्य द्रोपति महेंद्र मरावी, सरपंच पदमा जनक साहू , उपसरपंच नरसिंह कंवर विशिष्ट अतिथि, पंच विद्या भूषण कंवर, राधे कंवर ,
सचिव अर्जुन दास मानिकपुरी जगदल ,तामेश्वर ,कन्हैया, खगेश्वर राम कुमारी , दिलहरण , दिलीप चंद्रकात् साहू, डायमन, सभी सदस्य , टी आर सिदार , आर पी अजय ,रामकुमार साहू ,देवकुमार तोमर ,दिनेश यदु , रामकुमार नेताम ,समस्त शिक्षक विभाग व ग्रामवासी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। ओलंपिक खेल कार्यक्रम धनसीर में आदिवासी नेता व जनपद सदस्य प्रतिनिधि सहदेव सिंह सिदार*
*सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट*
*कसडोल:-* छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्या मुख्यमंत्री भूपेश के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के हर ग्राम पंचायत में इन दिनो छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक कि खेल राजीव युवा मितान क्लब के व्दारा आयोजित हो रहे है और छत्तीसगढ़ की विधा परंपरा और खेलो को जीवित रखने यह मुख्यमंत्री की अच्छी पहल मानी जा रही है इसी के तहत बिलाईगढ़ ब्लाक का ग्राम पंचायत धनसीर में राजीव गांधी युवा मितानीन क्लब व्दारा भी खेलो का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र दमदार आदिवासी नेता व जनपद सदस्य प्रतिनिधि सहदेव सिंह सिदार बतौर मुख्य अतिथि खेल में सामिल हुए , और प्रतिभागियों का हौसला अफजाई की। और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की आयोजन से छत्तीसगढ़ की विधा परंपरा को जीवित रखने की सही माध्यम है ‘ सरकार की इस मंशा को आज राजीव युवा मितान क्लब के साथी गण साकार करने में जुटे है। छत्तीसगढ़ के मुख्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बहुत-बहुत धन्यवाद ‘जिन्होने छत्तीसगढ़ीया वाद को जागृत कर सम्मान दिलाने का काम की है।
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा हैं कार्यक्रम में युवा मितान कल्ब अध्यक्ष चंद्रशेखर कंवर , सदस्य सुरेंद्र कुमार, संजय सिंह कंवर अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग, मेहतर सिदार अध्यक्ष सवरा समाज ,जनपद पंचायत सदस्य द्रोपति महेंद्र मरावी, सरपंच पदमा जनक साहू , उपसरपंच नरसिंह कंवर विशिष्ट अतिथि, पंच विद्या भूषण कंवर, राधे कंवर ,
सचिव अर्जुन दास मानिकपुरी जगदल ,तामेश्वर ,कन्हैया, खगेश्वर राम कुमारी , दिलहरण , दिलीप चंद्रकात् साहू, डायमन, सभी सदस्य , टी आर सिदार , आर पी अजय ,रामकुमार साहू ,देवकुमार तोमर ,दिनेश यदु , रामकुमार नेताम ,समस्त शिक्षक विभाग व ग्रामवासी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.