सी एन आई न्यूज सिवनी से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022
छपारा तहसील के भीमगढ़ कॉलोनी का मामला
शासकीय आवास में चल रहा झोलाछाप बंगाली का दवाखाना
छपारा - तहसील क्षेत्र के एरीगेशन भीमगढ़ कॉलोनी के सरकारी (Government Quatar)आवास पर झोलाछाप बंगाली डॉक्टर राजू घोष का दवाखाना इन दिनों (Health Depp.) स्वास्थ्य विभाग और तहसील कार्यालय सहित सिंचाई विभाग कॉलोनी के जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से ग्रामीणों के इलाज के नाम पर लूट का अड्डा बना हुआ हैं।
उल्लेखनीय है कि लगभग 2 से 3 माह पूर्व छपारा स्वास्थ्य विभाग सहित(Tahseeldaar) तहसीलदार की मौजूदगी में झोलाछाप डॉक्टर राजू घोष के पूर्णिमा दवाखाना में छापामार कार्यवाही की जाकर दवाखाना(Hospital) को सील करने की कार्रवाई की गई थी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि 2 से 3 माह बाद भी झोलाछाप बंगाली डॉक्टर राजू घोष के ऊपर कोई प्रशासनिक कार्यवाही तय नहीं हो पाई हैं।
सरकारी आवास में चल रहा इलाज और दवाइयों का गोरखधंधा
बता दें कि प्रशासन के छापामार कार्यवाही के बाद झोलाछाप बंगाली (Doctor Raju Ghose)डॉक्टर राजू घोष ने अपना ठिकाना एरीगेशन कॉलोनी के सरकारी आवास में बना लिया हैं। अब बिना किसी डिग्री और रजिस्ट्रेशन के बंगाली डॉक्टर राजू घोष ने एरीगेशन कॉलोनी के सरकारी कमरे को दवाखाना और दवाई दुकान में तब्दील करते हुए लूट का अड्डा बना लिया हैं। इस सरकारी आवास पर बिना किसी रोक-टोक के उक्त फर्जी बंगाली डॉक्टर लोगों का एलोपैथी पद्धति से इलाज कर रहा हैं। इतना ही नहीं बिना किसी ड्रग लाइसेंस के सरकारी आवास से इंजेक्शन और दवाइयों (Medicine)सहित इलाज के नाम पर बंगाली डॉक्टर राजू घोष ग्रामीणों को लूट रहा हैं। इस पूरे गोरखधंधे मामले में (Health Depp.)स्वास्थ्य विभाग सहित छपारा तहसीलदार और एरीगेशन कॉलोनी के जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध बनी हुई हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.