Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, October 19, 2022

सिवनी-विक्की के कातिल को आखिर जमीन निगल गई या आसमान

 


 सी एन आई न्यूज सिवनी से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट

  मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

 हत्या कांड में पुलिसिया नाकामी से परिवार हुआ आंदोलित

दिन में धरना ओर रात को केंडिल मार्च से जताएंगे विरोध

विक्की के कातिल को आखिर जमीन निगल गई या आसमान 

सिवनी . जिले के लखनादौन(Government Hospital  ) सिविल अस्पताल में 29 सितंबर की काली रात को अभी शहर पूरी तरह से नींद की आगोश में भी नही सोया था कि करीब 10 .30 बजे यहाँ कार्यरत कर्मी विक्की कहार की बेदर्दी से हत्या करने वालो ने सम्भवतः 1 घंटे से ज्यादा जिंदा (Vicky) विक्की के साथ मारपीट और प्रताड़ना दी और अंततः उसे मौत के घाट उतार दिया ।

विक्की के परिजन ओर उसे चाहने वाले जब पुलिस की नाकामी से तंग आ गए तो उन्होंने आंदोलन और प्रदर्शन का रास्ता अपनाया है ।


आज पुलिस की खोखली जांच और नाकामी के विरुद्ध विक्की की माँ .भाई.भाभी .चाचा ओर सगे सम्बन्धियो के साथ मोहल्ले वाले थाने के सामने धरना दे रहे है और रात को भी विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे है ।

विक्की की मृत्यु उसके पीछे बहुत से अनसुलझे सवाल छोड़ गई जिसे सुलझाने में पुलिस का तंत्र लगभग नाकाम दिख रहा है .पुलिस की तफ्तीश में हत्यारे का चेहरा ही सामने नही आ रहा । ना ही हत्या के कारणों का ही पता चल रहा है ।आज पूरे (19 Days)19 दिन हो गये ओर पुलिस के पास सम्भवनाओ के अलावा कुछ नही है .हर रोज तहकीकात के नाम पर एक नया एंगिल (A One New Story)एक नई कहानी और एक नई सम्भवना के अलावा हासिल ओर निष्कर्ष के नाम पर कुछ भी नही होता ।

विक्की के परिवारजनों ने जनमानस से उनकी इस इंसाफ की लड़ाई में सभी से सहयोग मांगा है .देखते है कि लोगो का कितना सहयोग इस आंदोलन को मिलता है या फिर एक बार पीड़ित मानवता को सहलाने के नाम पर सामाजिक दिवालियापन देखने की मिलता है ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad