Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, October 6, 2022

ग्राम पंचायत सापापार के ग्राम वासियों द्वारा राष्ट्रीय मानव अधिकार आरटीआई जागता संगठन भारत को सौंपा ज्ञापन

 दिनांक05/10/2022 दिन बुधवार मध्य प्रदेश जिला सिवनी ब्लॉक कुरई के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सापापार के ग्राम वासियों द्वारा राष्ट्रीय मानव अधिकार आरटीआई जागता संगठन भारत को सौंपा ज्ञापन


खोली बुराइयों की पोल सरकार ने नहीं किया अभी तक कोई कार्रवाई।

          डा, मनोज बात्री राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रभारी संरक्षक मध्य प्रदेश राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत को जिला सिवनी मध्य प्रदेश ब्लॉक कुरई आने वाली ग्राम पंचायत सापापार के ग्राम वासियों द्वारा ग्राम पंचायत सापापार के ग्राम वासियो गोविंद यादव सरदार जाधव भारत जाधव कमल चंद्रिका हेमराज जाधव राजू राठौर दोलत जाधव छोटू काजू कमल पार्वती बाई सर्वेश यादव सियाराम राजकुमार  इमरान जाधव डब्बू राठौर मंगल यादव अमन राठोर लेखन पवार गुलाब आदि द्वारा ग्राम पंचायत ग्राम सापापार [ बादलपार ] पर सौंपा ज्ञापन राष्ट्रीय मानव अधिकार आरटीआई जागता संगठन की राष्ट्रीय महामंत्री मनोज बात्रीको इन बेचारे ग्राम वासियों का कहना है


कि रोजगार सहायक श्रीमती उषा राठौर द्वारा आज तक सरकार द्वारा सरकारी योजनाएं आती है उनका लाभ वह अपने रिश्तेदार करीबी रिश्तेदार एवं जिनको प्रशासन से लाभ नहीं मिलना चाहिए उनको लाभ देती है बहुत से मकान अभी बने नहीं है आवास योजना के तहत उनका रिकॉर्ड मकान कंप्लीट है ऐसा भी इन लोगों ने बता रहा है ग्राम में तालाब भी बन चुके हैं कागजी कार्रवाई पर अभी वर्तमान में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया था जिसमें ग्राम पंचायत के 13 पंचों में मात्र पांच पंच उपस्थित थे उस दिन दीया ग्राम पंचायत की आमसभा पर उपस्थित नहीं हुई ग्राम वासियों द्वारा बताया गया है कि रोजगार सहायक से अगर हम शासकीय योजना के बारे में पूछते हैं तो वह गाली देकर भगा देती है तथा हम लोगों को कहती है तुम लोग कम पढ़े लिखे हो तुम क्या समझोगे महिला सहायक होने के नाते हम चुपचाप चले आते हैं उसका जवाब भी नहीं दे पाते वर्तमान में कुछ दिन पहले सरमन लाल जाधव द्वारा भी ग्राम पंचायत की रोजगार सहायक द्वारा शासकीय योजनाओं के पूछने पर उल्टा सीधा बोला गया सरवन कुमार द्वारा बोला गया कि मुझे भी साथ की लाभ की जानकारी चाहिए तो मैडम द्वारा पुलिस चौकी बादलपार में फोन कर इन सरवन की फर्जी रिपोर्ट कर दी इस प्रकार की धमकी यह प्रत्येक शासकीय योजनाओं के बारे में पूछताछ करने वालों को देती रहती है इनका कहना है कि हमने दिनांक 20/09/2022 को श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय को भी पूरे ग्रामवासी द्वारा महिला पुलिस द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था परंतु आज तक कलेक्टर महोदय द्वारा एवं किसी भी शासकीय अधिकारी द्वारा इस ग्राम पंचायत पर रोजगार सहायक श्रीमती उषा राठौर की जांच नहीं हुई है इनका कहना है कि अगर इसकी जांच हो जाए तो लाखों-करोड़ों में भ्रष्टाचार की पोल खुल सकती है कुछ बात तो ऐसी है कागजी कार्रवाई में सब कुछ बना दिया जाता है कुछ ग्राम वासियों ने शिकायत की कि लैट्रिंग बनाने के लिए आवेदन दिया गया लेटिंग भी बन गई उसकी फोटो खींचकर रोजगार सहायक द्वारा ली गई लेकिन लैट्रिन बनवाने का पैसा आज तक प्राप्त नहीं हुआ उन्होंने स्वयं भुगतान किया है।

       राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई जागता संगठन भारत विज्ञप्ति के तहत जिला कलेक्टर महोदय सिवनी जिला पंचायत अधिकारी शिवनी ब्लॉक पंचायत अधिकारी कुरई जिला सिवनी मध्य प्रदेश से अपील करती है कि उक्त जांच कराकर जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करें 

सी एन आई न्यूज सिवनी से प्रवीणा बघेल की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad