केरल (कोच्चि) में नेशनल चैम्पियनशिप टोंग इल मो डू कराते (स्कूल गेम,ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम ) गेम का आयोजन 04 नवम्बर से 06 नवम्बर 2022 तक आयोजित किया गया है,जिसमे भारत के विभिन्न राज्यों से कोच, ऑफिशियल एवं खिलाडी अपने अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसमे छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से टोंग इल मो डु गेम से चयनित खिलाडियो में वंशिका चौहान अरेकेल बसना, प्रिंसी कुर्रे लाखागढ़ पिथौरा, हरजीत कौर राजासेवैया पिथौरा और कोच के रूप जिला शोतोकान कराते संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र डड़सेना गोंड़बहाल पिथौरा से 02 नवंबर को केरल कोच्चि के लिए रवाना हुए,इसके पहले 18 से 20 अगस्त को टोंग इल मो डू गेम नैनीताल उत्तराखंड में जज और रेफरी का नेशनल आयोजन हुआ था ,
जिसमे उपेन्द्र प्रधान,राजेश चक्रधारी,खिलेश्वर बरिहा और वीरेंद्र डड़सेना सम्मिलित हुए थे। इस तरह से टोंग इल मो डु कराते गेम स्कूल में सम्मिलित होने से खिलाड़ियों को फायदा हुआ है, इसके साथ ही नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों को ओलम्पिक जैसे बड़े गेम अवसर प्राप्त होगा , रवाना हुए खिलाड़ी, कोच सहित ,,छग सेल्फ डिफेन्स ऑर्गेनाइजेशन के प्रेसीडेंट श्री उपेन्द्र प्रधान ,,खिलेश्वर बरिहा, राजेश चक्रधारी,मीरा पंडा, दालेश्वर राणा,जगन्नाथ साहू, केदार दीवान,हेमराज साहू, पूनम सिदार,योगेश्वरी जगत,यमुना यादव,रेशमा कुर्रे ,ललिता सिदार और सतीश निर्मलकर सहित सभी से बधाई दी है,सिकारन फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट एवं वरिष्ठ सलाहकार और मार्गदर्शक श्री वरुण पाण्डेय छत्तीसगढ़ से लिए रवाना हुए सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.