दिनांक 11.11.2022 थाना गातापार जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई (छ0ग0)
नाबालिक युवती से प्रेम प्रसंग कर बहला फुसलाकर बलात्कार करने वाले आरोपी को थाना गातापार पुलिस ने 06 घण्टे में किया गिरफ्तार
आरोपि के विरूद्व धारा 376,376(2) (ढ) भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
आरोपी का नामः- मनोज धुर्वे पिता दिलीप धुर्वे उम्र 21 वर्ष साकिन लक्ष्मीनगर कलमना मार्केट थाना कलमना जिला नागपुर महाराष्ट्र।
माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा ,
अति0 पुलिस
अधीक्षक श्रीमति नेहा पाण्डेय, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खैरागढ़ श्री लाल चंद मोहले के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया द्वारा मय स्टॉफ के दिनांक 11.11.2022 को नाबालिक युवती से प्रेम प्रसंग कर बहला फुसलाकर बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
विवरणः-
सम्पूर्ण मामला इस प्रकार है, कि
अविवाहित पीड़िता को पीड़ा उतपन्न होने पश्चात् उसे तत्काल पांडादाह हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया गया जहाँ पीड़िता ने एक शिशु को जन्म दिया,
तत्काल हॉस्पिटल कि साजगता एवं पुलिस कि तत्परता से मामले को संज्ञान मे ले कर, पीड़िता के परिजनों को तालाब कर प्राथमिकी दर्ज कि गई प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गातापार में विषयांकित अपराध
पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। आरोपी मनोज धुर्वे जो कि 15-20 वर्ष से नागपुर मे निवास करता है, करीब 9- माह पूर्व पीड़िता के गांव मे एक विवाह समारोह मे पीड़िता के संपर्क मे आया था, और बहला फुसला कर शारीरिक सम्बद्ध बनता था, उसके पश्चात् नागपुर फरार हो गया था, को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया आरोपी उक्त अपराध धारा का कृत्य कारित किया जाना पाकर दिनांक 11.11.2022 को विविधवत गिरफ्तार किया गया एवं एवं मामला अजामनतीय होने से माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायालय खैरागढ़ के समक्ष आरोपीयों को पेश कर ज्युडिश्यिल रिमांड पर उप जेल सलोनी दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में .SI प्रियंका पैकरा थाना खैरागढ़ सउनि जयमल उईके, प्र0आर0 1335 मनोज साहू, आर0 1771 जयकुमार, 1381 सुर्यकुमार साहू, 1327 प्रेमसागर बांधव का सराहनीय योगदान रहा।
उक्त घटना से
पुलिस प्रशासन खैरागढ़-छुईखदान -गंडई जिले के समस्त निवासी , सभी शासकीय विभागों, सभी वर्गों और समुदाय से अपील करता है ,कि
इस प्रकार कि घटनाओ से हमेशा स्वयं एवं परिवार को सुरक्षित रखें ! तथा इस प्रकार कि घटना घटित हो जाने पर अविलम्ब पुलिस को अवगत करावें ताकि शांति व सुरक्षा बनी रहे
*सीएनआई न्यूज़ खैरागर से सोमेश कुमार की रिपोर्ट *
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.