Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, November 25, 2022

आदिवासी विकास परियोजना सभाकक्ष गौरेला में कलेक्टर महोदया की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.के.चन्द्रा द्वारा आज दिनांक दोपहर 12 बजे से संकुल शैक्षिक समन्वयको की समीक्षा बैठक आयोजित की गई....

आदिवासी विकास परियोजना सभाकक्ष गौरेला में कलेक्टर महोदया की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.के.चन्द्रा द्वारा आज दिनांक दोपहर 12 बजे से संकुल शैक्षिक समन्वयको की समीक्षा बैठक आयोजित की गई....

—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट 

CNI NEWS जीपीएम/आदिवासी विकास परियोजना गौरेला के सभाकक्ष में कलेक्टर महोदया की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधिकारी-श्री एन के चन्द्रा द्वारा आज दिनांक दोपहर 12 बजे से संकुल शैक्षिक समन्वयको की समीक्षा बैठक आयोजित की गई,जिसमें कलेक्टर महोदया द्वारा जिले में संचालित अर्लीग्रेड लिटरेसी (EGL) स्पोट्स फार डव्लपमेंट सीख कार्यक्रम के प्रगति एवं मानीटिरिंग की समीक्षा करते हुए संकुल शैक्षिक समन्वयकों को शिक्षक संदर्शिका में प्रतिदिन की गतिविधि के अनुसार छात्र-छात्राओं को रटाने की पद्धति से बाहर आकर समाज विकसित करने हेतु निर्देशित किये जिससे बच्चों की भाषायीं दक्षता एवं गणितीय कौशल विकसित हो सके, इसे अगले दो हपते में सुधार करने हेतु निर्देश दिये, हर संकुल में एफ एल एन के अधिकारी मानीटिरिंग करें। 

विद्यालयों में रनिंग वाटर की स्थिति,विद्यृत व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये,जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पूर्व बैठक में दिये निर्देशो के पालन की समीक्षा करते हुये मध्यान्ह भोजन बच्चों को गुडवत्तापूर्ण प्रदाय हो सके इसकी मानीटिरिंग सुनिश्चित की जाए, जाति निवास प्रमाण पत्र लक्ष्य के अनुुरूप अभिलेख पूर्ण करावें। छात्रवृत्ति पोर्टल में पंजीयन/नवीनीकरण समय पर पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये तथा बच्चो को कक्षा अध्यापन में विषय से संबंधित समस्या होने पर संबंधित शिक्षक से प्रश्न पूछकर हल प्राप्त करें, जिले में किये जा रहे विभागीय निर्माण कार्यो को निर्माण एजेंसियों से चर्चा कर तत्काल पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया और यदि कहीं कुछ समस्या हो तो संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी,जनपद सीईओ से चर्चा कर पूर्ण करावें। सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु जिले से अधिक से अधिक छात्रों के सम्मलित होने हेतु शाला स्तर पर ही परीक्षा हेतु आवश्यक मार्गदर्शन करें। जनप्रतिनिधियों, गणमान नागरिकों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से लगातार नवीन शाला भवन, शाला मरम्मत एवं अतिरिक्त कक्ष आदि की मांग आ रही है अतः सभी सीएसी अपने संकुल अधीन शालाओं के भवन के संबंध में उपयुक्तता का परीक्षण कर अनुमानित लागत सहित प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया गया। दीक्षा पोर्टल में निष्ठा कार्यक्रम के तहत 2.0 व 3.0 में पंजीयन की तिथि बढ़ाकर 31दिसम्बर कर दी गई है इस हेतु संकुल के सभी शिक्षकों का पंजीयन कराने एवं निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।आगामी दिनांक 26 नवम्बर 2022 को प्रातः 11 बजे संविधान का सपथ दिलानें एवं पालन प्रतिवेदन सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जमा करायेगें। इस्पायर अवार्ड में चयनित जिले के 65 बच्चों को बिलासपुर में होने वाले प्रदर्शिनी में सम्मलित कराने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा बीईओ, बीअीरसीसी एवं सीएसी को अग्रिम दौरा कार्यक्रम बनाकर भेजने के निर्देश दिये जिसका माह के अंत में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। पीएम श्री स्कूल के चयन हेतु प्रत्येक सीएसी अपने-अपने संकुलों से दो दिवस के भीतर चयन कर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को जानकारी देवें। शाला अनुदान राशि का प्लानिंग के साथ उपयोग करना सुनिश्चित करें। अगामी अर्धवार्षिक परीक्षा हेतु अध्यापन कार्य पूर्ण कराकर बच्चों को अभ्यास कराना सुनिश्चित करें। बैठक में विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारी-संजीव शुकला,आर एन चन्द्रा, श्री के आर दयाल बीआरसीसी संतोष सोनी, प्रवीण श्रीवास, सहायक जिला परियोजना अधिकारी-श्री लखन लाल जाटवर,एफ एल एन के श्रीमती नेहा शर्मा, रानी ममता पटेल,हुकुम सिंह पटेल तथा जिले के सभी सीएसी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad