Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, November 25, 2022

न्यूजीलैंड ने जीता वनडे सीरीज का पहला मुकाबला

 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


ऑकलैंड (न्यूजीलैंड)  - भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज आकलैंड में खेला गया। इस मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को सात विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुये भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में कीवी टीम ने 47.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 309 रन बनाये और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

                 टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुये भारत ने धीमी लेकिन ठोस शुरुआत की। पहले विकेट के लिये कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने 124 रन की साझेदारी की। इसके बाद दोनों बल्लेबाज एक ही ओवर में आउट हो गये। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने 32 रन की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से उबारा , लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन ने एक ही ओवर में पंत और सूर्यकुमार को आउट कर कीवी टीम को मैच में वापस ला दिया। इसके बाद श्रेयस ने सैमसन के साथ 94 रन की साझेदारी कर भारत का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया। अंत में वाशिंगटन सुंदर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया। भारत के लिये सबसे ज्यादा 80 रन श्रेयस अय्यर ने बनाये। शिखर धवन 72 और शुभमन गिल 50 रन बनाकर आउट हुये। संजू सैमसन ने 36 रन की पारी खेली। अंत में वाशिंगटन सुंदर ने 16 गेंद में 37 रन की तूफानी पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिये टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिये। वहीं एडम मिल्ने को एक विकेट मिला। इस तरह से भारत ने श्रेयस अय्यर , शिखर धवन और शुभमन गिल के अर्धशतक के चलते सात विकेट खोकर 306 रन बनाये और न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा। अपने जीत के लिये 307 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुये न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। सिर्फ 35 रन के स्कोर पर फिन एलेन टीम का साथ छोड़ गये , उन्होंने 22 रन बनाये। इसके बाद कॉन्वे 24 रन एवं डेरिल मिशेल भी 11 रन बनाकर आउट हुये और 88 रन पर तीन विकेट गंवाकर न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में दिख रही थी। इसके बाद विलियम्सन और लाथम ने मिलकर मैच पलट दिया। लाथम ने 104 गेंद पर 19 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 145 रन बनाये । वहीं विलियम्सन 98 गेंद पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे , उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया। टॉम लाथम और केन विलियम्सन ने 200 रन से ज्यादा की साझेदारी कर मैच को एकतरफा कर दिया। इस दौरान टॉम लाथम ने अपने वनडे करियर का सातवां शतक लगाया , उन्होंने 76 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इन दोनों ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की और शतकीय साझेदारी होने के बाद खुलकर बड़े शॉट खेले। इस दौरान शार्दुल के एक ओवर में लाथम ने 25 रन बटोरे।  लाथम ने भारत के खिलाफ वनडे में न्यूजीलैंड के लिये सबसे बड़ी पारी भी खेली। न्यूजीलैंड के लिये केन विलियम्सन और टॉम लाथम ने शानदार बल्लेबाजी की।दोनों ने 221 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई।भारत के लिये सबसे ज्यादा दो विकेट उमरान मलिक ने लिये।


भारतीय इलेवन - शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल , श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव , ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , संजू सैमसन , वाशिंगटन सुंदर , शार्दुल ठाकुर , उमरान मलिक , अर्शदीप सिंह , युजवेंद्र चहल।


न्यूजीलैंड इलेवन - फिन एलेन , डेवोन कॉन्वे , केन विलियम्सन (कप्तान) , टॉम लाथम (विकेटकीपर) , डेरिल मिशेल , ग्लेन फिलिप्स , मिशेल सैंटनर , एडम मिल्ने , मैट हेनरी , टिम साउदी , लॉकी फर्ग्यूसन।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad